- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:28 AM IST
टीम डिजिटल,इंदौर. दुनिया भर में धूम मचा देने वाले नोकिआ कंपनी के मॉडल 3310 को नए फीचर्स के साथ भारत के बाजार में पेश करने की तयारी हो चुकी है. Nokia कंपनी इसे एक फीचर फ़ोन के रूप में पेश करने जा रही है. इसका लुक काफी कुछ पुराना ही होगा, लेकिन कंपनी ने डिस्प्ले पर खासा काम किया है.
यह फ़ोन एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम S30 पर आधारित होगा. S30 एंड्राइड से अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है. बज़्ज़ार के जानकारों के अनुसार 3310 रुपए के आसपास मिलने वाले इस फ़ोन में 3G और 4G की सुविधा होगी. यह फ़ोन 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आ रहा है. इसमें 2 एमपी का कैमरा और 1200 mAh की बैटरी होगी जो एक बार चार्ज करने पर पूरे महीने की स्टैंडबाई देगी. फ़ोन के स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
आपकी जेब में आसानी से समां सकने वाले इस फ़ोन से 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को खासी सुविधा हो सकती है, जिन्हे एंड्राइड या IOS पर चलने वाले 5 इंच या उससे बड़े फ़ोन की टेक्नोलॉजी को समझने में दिक्कत आती है.
]]>Created On :   17 May 2017 3:25 PM IST
Next Story