अब 45 हजार ने जीती कोरोना से जंग नए संक्रमित भी घटे

Now 45 thousand won the battle with Corona, new infected also reduced
अब 45 हजार ने जीती कोरोना से जंग नए संक्रमित भी घटे
अब 45 हजार ने जीती कोरोना से जंग नए संक्रमित भी घटे

जिले में 279 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 3 मौतें, कोरोना प्रोटोकॉल से 16 अंत्येष्टियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या अब 45 हजार को पार कर 45098 पर पहुँच गई है, वहीं रिकवरी रेट 92.68 प्रतिशत हो गया है। इधर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 4850 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 279 नए मरीज मिले, वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 3 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। वहीं चिन्हित मुक्तिधामों में कोरोना प्रोटोकॉल से 16 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जिले में अब तक 535 व्यक्ति कोरोना से जान गंवा चुके हैं। वहीं गुरुवार को स्वस्थ होने पर 621 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस अब 3022 हो गए हैं।
 

Created On :   21 May 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story