अब सफेद लाइन के अंदर होगी पार्किंग

Now parking will be done inside the white line
अब सफेद लाइन के अंदर होगी पार्किंग
अब सफेद लाइन के अंदर होगी पार्किंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शहर के व्यस्ततम क्षेत्र की सड़कों पर यहाँ-वहाँ खड़े होने वाले वाहनों की विधिवत पार्किंग हेतु यातायात पुलिस द्वारा सफेद लाइन बनाने का कार्य किया गया। ये लाइनें जयंती कॉम्प्लेक्स से करमचंद चौक, निवाडग़ंज से पांडे चौक, बड़ा फुहारा से बड़े महावीर, सुपर मार्केट से घमंडी चौक आदि सड़कों पर बनाई गईं। यही वे क्षेत्र हैं जहाँ की सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब खड़े देखा जा सकता है इस वजह से दिन भर में कई बार जाम के हालात बनते हैं। ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहान के मुताबिक लोगों को अपने वाहन इसी लाइन के भीतर खड़े करने की समझाइश भी दी गई ताकि सड़क पर चलने वाले अन्य  राहगीरों को असुविधा से बचाया जा सके। 
 

Created On :   7 Aug 2020 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story