- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब 20 की नहीं 10 रुपए में मिलेगी...
अब 20 की नहीं 10 रुपए में मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पमरे ने जिस तरह से स्पेशल ट्रेनों को अपने पुराने नंबर के साथ चलाना शुरू किया गया है उसी क्रम में अब प्लेटफॉर्म टिकट भी पुरानी दर यानी 10 रुपए में लौट रही है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में 27 नवंबर से प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए में मिलने लगेगी। वहीं भोपाल मंडल में यह दर 26 नवंबर से प्रभावी हो जाएगी। अभी तक इस टिकट की दर 20 रुपए थी, जबकि पूर्व में तो 50 रपए तक लिए गए हैं।
दूसरी बार घटी कीमत
बताया जाता है कि कोरोना के दौरान प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए रेल मंडल के स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई थी। हालाँकि जैसे-जैसे हालात सामान्य हुए तो दर कम करके 20 रुपए की गई और अब 10 रुपए की जा रही है।
जबलपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम करने का निर्णय लिया गया है और 27 नवंबर से 10 रुपए लिए जाएँगे।
-विश्व रंजन, सीनियर डीसीएम,
Created On :   25 Nov 2021 11:00 PM IST