- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nowhere is the easier destination : more triangular fight
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं राह नहीं आसान : अधिकांश मुकाबले त्रिकोणीय, भाजपा- शिवसेना नेताओं में ‘असहयोग आंदोलन’ तेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुकाबला किसी भी दल के लिए आसान नजर नहीं आता। अधिकांश जगहों पर मुकाबले त्रिकोणीय रहेंगे। इस चुनाव में करीब बीस साल बाद उत्तर भारतीयों के विरोध का कोई मुद्दा नहीं रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव पूरे देश में लोकसभा चुनाव के दौरान दिखा। अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भी अनुच्छेद 370 और तीन तलाक खत्म करने को मुख्य मुद्दा बना रही है। इसके अलावा खेती-किसानी की समस्याएं और युवाओं को रोजगार मुद्दे पर भी मुखर भाजपा अपने कार्यकाल में हुए विकास की तस्वीर पेश कर रही है। ऐसे में न केवल कांग्रेस-एनसीपी बल्कि दशकों तक उत्तर भारतीय विरोध को अपने एजेंडे में रखने वाली शिवसेना तक चुनाव रणनीतियों और मुद्दों के लिए भाजपा के फैसले पर आश्रित हैं। शहरों में भाजपा का प्रभाव है और कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष सियासत कारगर नहीं हो पा रही है। शिवसेना और राज ठाकरे की उत्तर भारतीय विरोधी राजनीति का लाभ कांग्रेस को वर्षों तक मिला, मगर अब उसके ज्यादातर वोट भाजपा के पास पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ खड़े अधिकतर उत्तर भारतीय नेता अब भाजपा में हैं।
कांग्रेस, एनसीपी के लिए मुश्किलें कम नहीं
महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं। एनसीपी की ताकत भी सिर्फ शरद पवार परिवार ही हैं। पार्टी के बाकी सभी बड़े नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इस चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बड़ा फैक्टर बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
आंबेडकर की पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी कुछ नुकसान जरूर कर सकती है। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को लोकसभा चुनाव में करीब 10 फीसदी वोट मिले थे, वहीं कई जगहों पर इस पार्टी ने कांग्रेस और राकां को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। ‘वंचित बहुजन आघाड़ी’ (वीबीए) विस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाना चाहती है। लोकसभा चुनाव में वीबीए ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के साथ चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी और एमआईएम गठबंधन उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद की सीट जीतकर यह बता दिया कि पार्टी राज्य में अपना वोट बैंक बना रही है।
विस चुनाव के लिए कुल 5534 प्रत्याशियों ने 7584 नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी भोकर में, सबसे कम माहिम और शिवड़ी में हैं।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले के कोपरी पचपाखाड़ी सीट से और राकांपा नेता अजित पवार ने बारामती सीट से पर्चा भरा है। नामांकन पर्चों की छानबीन के बाद 798 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए
‘सैनिक’ बागी...भाजपा और शिवसेना नेताओं में ‘असहयोग आंदोलन’ तेज
उधर भाजपा के पास नाशिक शहर के तीन विधानसभा चुनाव क्षेत्र हैं, पर उनके उम्मीदवार के प्रचार में शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ नगरसेवक शामिल नहीं हो रहे हैं। दूसरी तरफ, शिवसेना के पास देवलाली विधानसभा चुनाव क्षेत्र है, लेकिन यहां पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उम्मीदवार के प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं। नाशिक पश्चिम विधानसभा में शिवसेना के 22 नगरसेवकों ने बगावत कर दिया है, लेकिन शिवसेना द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसे लेकर भाजपा ने तीव्र टिप्पणी की। भाजपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए। कुल मिलाकर दोनों राजनीतिक दलों ने युति धर्म का पालन करने के बजाए असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है। इसका लाभ महाघाड़ी के उम्मीदवारों को मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
नाराजी के कारण इस्तीफा
बता दें कि शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई युति शिवसेना के कार्यकर्ताओं को नहीं भाने से राज्य के साथ नाशिक जिले में शिवसैनिकों ने बगावत की। राज्य में शिवसेना और भाजपा के पदाधिकारियों ने 50 से अधिक विधानसभा चुनाव क्षेत्र में बगावत की। सीट वितरण में भाजपा ने शिवसेना को कम जगह देने से शिवसैनिक नाराज हैं। इसके चलते कल्याण में 26 नगरसेवकों ने इस्तीफे दिए।
बढ़ता प्रभाव भी परेशानी का कारण
दरअसल, नाशिक शहर के पश्चिम विधानसभा चुनाव क्षेत्र को लेकर शिवसेना और भाजपा में शुरू विवाद सातवें आसमान पर पहुंच गया है। शिवसेना की क्षमता होने के बाद भी यह चुनाव क्षेत्र भाजपा को मिलने से 22 नगरसेवकों ने बगावत का झंडा लहराया। विलास शिंदे ने पर्चा दाखिल करने के बाद 21 नगरसेवक उनके समर्थन में खड़े रहे। भाजपा शिवसेना को खत्म करने का आरोप कर शिवसेना ने भाजपा के साथ शहर में असहकार आंदोलन शुरू कर दिया है। नाशिक पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार राहुल ढिकले के प्रचार में नाशिक रोड विभाग के शिवसेना के नगरसेवक और पदाधिकारी शामिल नहीं हो रहे हैं, तो नाशिक मध्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा की उम्मीदवार देवयानी फरांदे के प्रचार से शिवसेना नगरसेवकों के साथ पदाधिकारी दिखाई नहीं दे रही हैं। भाजपा ने भी शिवसेना के इस ‘असहयोग आंदोलन’ को आगे बढ़ाते हुए देवलाली और नांदगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अपने अंदाज में करारा जवाब दे रहे हैं। इन दो राजनीतिक दलों में शुरू ‘असहयोग आंदोलन’ से महाआघाड़ी के उम्मीदवारों को लाभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूत्रों की मानें, तो शिवसेना पदाधिकारी, नगरसेवक और शिवसैनिक भी युति का धर्म नहीं निभाना चाहते हैं, क्योंकि वह भी भाजपा के बढ़ते प्रभाव और दबदबे से परेशान हैं।
विवाद सुलझाने में विफल रहे राऊत
शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक होटल में बागी नगरसेवकों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। बैठक में विलास शिंदे के साथ 21 नगरसेवक बैठक में हाजिर थे। बागियों ने याद दिलाया कि मनपा चुनाव में हम भाजपा के खिलाफ थे, इसलिए विधानसभा चुनाव में मदद नहीं की जाएगी। अगर मदद की, तो आगामी मनपा चुनाव में शिवसेना का अस्तित्व खतरे में आएगा। बैठक में शिवसेना के संपर्क प्रमुख भाऊ चौधरी, मनपा के विपक्ष नेता अजय बोरस्ते, जिला प्रमुख विजय कंरजकर आदि उपस्थित थे।
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों से सीख लेते हुए इस बार राज्य में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ रहीं हैं, लेकिन गड़चिरोली जिले का अहेरी विधानसभा क्षेत्र गठबंधन की धज्जियां उड़ाता प्रतीत हो रहा है। इस सीट पर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े कर गठबंधन में सेंध लगा दी है। बता दें कि कांग्रेस के विपक्षी नेता विधायक विजय वडेट्टीवार के जोर डालने पर पार्टी ने सर्वप्रथम अहेरी विस में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक दीपक आत्राम को टिकट सौंपी। एक दिन बाद ही राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने भी अपने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करते हुए अहेरी के लिए पूर्व राज्यमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के नाम की घोषणा की। चुनाव प्रचार का बिगुल बजते ही दोनों प्रत्याशी जनाधार बटोरने की होड़ में डट गए हैं।
वर्ष 2009 के चुनावों पर नजर डालें तो निर्दलीय प्रत्याशी दीपक आत्राम ने चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया था। वहीं पिछले अनेक वर्षों से राकांपा के बड़े पदों पर कार्य करने के बाद इस विस चुनाव में धर्मरावबाबा आत्राम ने भाजपा खेमे में प्रवेश करने का मन बनाया था, लेकिन भाजपा हाईकमान ने पूर्व राज्यमंत्री व विद्यमान विधायक राजे अम्ब्रीशराव आत्राम पर फिर एक बार भरोसा जताया। इस कारण धर्मरावबाबा आत्राम ने राकांपा का दामन थामकर चुनाव लड़ना उचित समझा। टिकट पाने की मची होड़ से वर्तमान में अहेरी विस क्षेत्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन पूरी तरह बिखर गया है। मित्र दलों के दोनों प्रत्याशी अब एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार करने लगे हैं। इस बार के विस चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली बार किसी महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। डॉ. चंदा नितिन कोडवते को कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा Election: BJP का मेनिफेस्टो जारी, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर खास फोकस
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव में आज राहुल फूंकेंगे चुनावी बिगुल
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदेश में 352 मतदान केंद्रों पर होगा महिला राज, बनाए जाएंगे सखी मतदान केंद्र
दैनिक भास्कर हिंदी: झाबुआ उप-चुनाव से होगा कमलनाथ सरकार के कामकाज का लिटमस टेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनावी समर में उतरेंगे राहुल, 13 और 15 को महाराष्ट्र में करेंगे सभा