- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में कोरोना संक्रमित...
जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 365 किंतु एक्टिव केस सिर्फ 58
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं । नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में आशीर्वाद त्रिमूर्ति नगर का 29 वर्षीय युवा, इंदिरा हाई स्कूल के माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला एवं इसी क्षेत्र में रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष तथा पुराना पुल मंसूराबाद निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल हैं । इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से सोमवार की शाम मिली जाँच रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव का एक और प्रकरण सामने आया था । नये प्रकरण में भानतलैया प्रेमसागर रोड हनुमानताल निवासी 47 वर्ष की महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । यह महिला इसी क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव पाये गये युवक की माँ हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 365 हो गई है । इनमें से 289 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 58 हो गये हैं ।
Created On :   23 Jun 2020 2:02 PM IST