जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव की संख्या हुई 88 , आज एक और मरीज मिली

Number of corona positives in Jabalpur was 88, one more patient was found today
जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव की संख्या हुई 88 , आज एक और मरीज मिली
जबलपुर में कोरोना पाँजिटिव की संख्या हुई 88 , आज एक और मरीज मिली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार की दोपहर मिली 61 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में से एक 18 बर्ष की खुशबू बानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । खुशबू चाँदनी चौक हनुमानताल की निवासी हैं और स्व. शायदा बेगम के परिवारजन में शामिल हैं  । खुशबू बानों स्व. शायदा बेगम की बहन की बेटी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है । जबकि इंदौर के एनएसए कैदी जावेद खान सहित 10 लोग स्वस्थ हो चुके हैं ।
 

Created On :   1 May 2020 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story