कोरोना संकट के बाद महाराष्ट्र में बढ़ी कुष्ठरोगियों की संख्या, चंद्रपुर में सबसे ज्यादा रोगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कुष्ठरोग उन्मूलन की रणनीति बना रही सरकार को झटका लगा है क्योंकि कोरोना संक्रमण के बाद की गई जांच में पता चला है कि राज्य में कुष्ठरोगियों की संख्या बढ़ गई है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले तीन सालों से राज्य में कुष्ठरोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक बार फिर चंद्रपुर जिले में कुष्ठ रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा है। कुष्ठरोगियों की समस्याओं से जुडे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ तानाजी सावंत ने बताया कि सावंत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद नए सिरे से कुष्ठ रोगियों की पहचान की मुहिम शुरू की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए गठित 60 हजार टीमों ने 8 करोड़ 66 लाख लोगों की जांच की जिसके बाद राज्य में 2022 से इस 2023 के जनवरी महीने तक 17 हजार 14 कुष्ठ रोगी मिले हैं। इन कुष्ठरोगियों को नियमित दवाएं दी जा रही है। राज्य में सबसे ज्यादा 1425 कुष्ठरोगी चंद्रपुर जिले में मिले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2027 तक देश को कुष्ठरोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार भी इसे पूरा करने के लिए कदम आगे बढ़ा रही है। जिन कुष्ठरोगियों की पहचान हो चुकी है उन्हें नियमित दवाएं दी जा रही है। सावंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद 6731 नए कुष्ठरोगियों की पहचान की गई है। वहीं आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले तीन सालों के कुष्ठरोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साल 2020-21 में कुष्ठरोगियों की संख्या 12438 थी जो 2021-22 में 14520 और 2022-23 में 17014 तक पहुंच गई।
कुष्ठरोगियों को रोजगार के लिए समिति
कुष्ठ रोगियों और इस बीमारी से निजात पाने वालों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सचिव स्तर की समिति बनाएगी। कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले प्रकाश आमटे और उनके जैसे अन्य समाज सेवियों को भी समिति में शामिल किया जाएगा। इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार कुष्ठ रोगियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए आगे कदम उठाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ तानाजी सावंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राकांपा के जितेंद्र आव्हाड, छगन भुजबल आदि सदस्यों ने राज्य में कुष्ठरोगियों के सामने मौजूद चुनौतियों को लेकर सवाल किए।
इन जिलों में सबसे ज्यादा कुष्ठरोगी
जिला 2020-21 2021-22 2022-23
चंद्रपुर 1468 1286 1425
गडचिरोली 832 866 845
जलगांव 444 615 907
नाशिक 776 851 917
पालघर 863 1206 1355
पुणे 397 536 657
ठाणे 457 879 941
Created On :   28 Feb 2023 10:31 PM IST