- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में...
पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में मरीजों से मिलने पहुँचे अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और उपचार की स्थिति जानने अधिकारी रविवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड पहुँचे। संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी और कलेक्टर भरत यादव ने पीपीई किट पहनकर वार्ड का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने कोरोना का उपचार करा रहे मरीजों से काफी देर तक चर्चा की, उनके हालचाल जाने और उनका हौसला बढ़ाया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के लगभग सभी कोरोना मरीजों से मिले और उनसे उपचार सहित भोजन आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो उनसे बताएँ। संभागायुक्त एवं कलेक्टर के कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर संभागायुक्त और कलेक्टर ने मरीजों को किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सीधे उनसे मोबाइल पर संपर्क करने कहा। उन्होंने कोविड वार्ड में जगह-जगह उनके सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।
Created On :   17 Aug 2020 6:50 PM IST