गुरुपूर्णिमा पर नागपुर के साईंमंदिर में चढ़ाया डेढ़ किलो सोने का हार

On the occasion of Guru Purnima devotees give 1.5 kg gold necklace in Sai Temple
गुरुपूर्णिमा पर नागपुर के साईंमंदिर में चढ़ाया डेढ़ किलो सोने का हार
गुरुपूर्णिमा पर नागपुर के साईंमंदिर में चढ़ाया डेढ़ किलो सोने का हार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  श्री साईं सेवा मंडल की ओर से गुरुपूर्णिमा पर वर्धा रोड स्थित श्री साईं मंदिर में 1.5 किलो सोने का हार भक्तों की उपस्थिति साईंबाबा को अर्पित  किया गया। गुरुपूर्णिमा पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। साईंबाबा को 45 लाख का सोने का हार सुबह भक्तों की उपस्थिति में चढ़ाया गया। बता दें कि गुरुपूर्णिमा पर चंद्रग्रहण होने के कारण मंदिर में महाप्रसाद का वितरण दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक किया जा रहा है।  शाम 7.30 बजे भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा।

शिर्डी संस्थान की तरह गुरुपूर्णिमा के दिन ग्रहण काल में मंदिर दर्शन के लिए रात 11 बजे तक खुला रहेगा। 28 जुलाई को सुबह 10 बालासाहब कडबे का गोपालकाला व दहीहांडी का कीर्तन होगा। दोपहर 12.30 बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं से धार्मिक आयोजन व महाप्रसाद का लाभ लेने का आह्वान सेवा मंडल की ओर से किया गया है।

 



आर्ट ऑफ लिविंग
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग नागपुर सेंटर की ओर से 27 जुलाई को शाम 4 बजे कलमेश्वर स्थित विदर्भ आश्रम में गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर बंगलुरु के सीनियर टीचर कृष्णकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक गुरु पूजा से होगी। दक्षिणामूर्ति होम एवं रुद्र पूजा का आयोजन किया गया है। सुमधुर सत्संग का कार्यक्रम भी होगा।  

गुरुपूजन से चातुर्मास प्रारंभ
गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर सुभाष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में पूज्य आचार्यों के विग्रह का पूजन किया जाएगा। पूज्य आचार्यों की चली आ रही शक्ति प्रदायिनी परंपरा की वर्तमान कड़ी के रूप में मंदिर संचालक व मैनेजिंग ट्रस्टी स्वामी श्री निर्मलानंदजी महाराज का भक्तगण एवं श्रद्धालु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वक्तागण गुरु की महिमा एवं गरिमा पर प्रकाश डालेंगे। इसके साथ ही चातुर्मास कार्यक्रमों का प्रारंभ हो जाएगा।  इस अवसर का लाभ लेने श्रद्धालु बड़ी संख्या में गीता मंदिर पहुंचने लगे हैं।

Created On :   27 July 2018 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story