- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गौवंश अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक...
गौवंश अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं के हो रहे अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जहां से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि २८ अप्रैल रात्रि के वक्त कांलिजर की ओर से आ रहे ट्रक में गौवंशीय पशुओं को ठूंस-ठूंसकर पहाडीखेरा से गुजरते हुए छत्तीसगढ जा रहा है। थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर द्वारा उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जहां थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व चौकी प्रभारी गिरिजा शंकर वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में लुहरहाई मिश्रा ढाबा के पास सघन चैकिंग लगाई गई। जहां कांलिजर की तरफ से आ रहे ट्रक यूपी-७७-एएन-४९०३ को पुलिस टीम द्वारा खडा करवाते हुए ट्रक को चैक किया गया। जिसमें कुल २४ नग गौवंशीय पशुओं को ठूंस-ठूंसकर निर्दयतापूर्वक रस्सी से बांधकर भरे होना पाया गया। पुलिस द्वारा सभी पशुओं को बंधन से आजाद व मुक्त कराने के उपरांत लुहरहाई गौशाला में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है। वहीं ट्रक ड्रायवर रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते से फरार हो गया है और ट्रक क्लीनर सद्दाम खान पिता मुस्र्तप जमा उम्र ३० वर्ष निवासी प्रतापगढ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के विरूद्ध पहाडीखेरा चौकी में पुलिस ने पशुओं के प्रति कू्ररता अधिनियम एवं मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं संबधित ट्रक चालक की तलाश जारी है।
Created On :   30 April 2022 4:53 PM IST