- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दो हादसों में एक मृत- पांच घायल,...
दो हादसों में एक मृत- पांच घायल, मजदूरों से भरा वाहन पोल से टकराया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। चिचगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत चिचगढ़ मार्ग से मजदूरों को भरकर ले जा रहे टाटाएस क्रमांक एम.एच.35/के.0960 के वाहन से अचानक चालक का नियंत्रण छूट जाने से अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे बिजली के खंभे से जोरदार टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत पोल टूटकर वाहन पर गिर गया। जिसमें वाहन के उपर बैठा मजदूर मरामजोब निवासी राहुल सिद्धार्थ अंबादे (29) गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। वहीं अन्य 3 से 4 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। इस संदर्भ में चिचगढ़ पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को लेकर शिकायतकर्ता ग्राम मरामजोब निवासी सिद्धार्थ काशिराम अंबादे ने 7 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के मुताबिक घटना के समय टाटाएस वाहन चालक अपने वाहन में 7 से 8 मजदूरों को लेकर जा रहा था। चिचगढ़ मार्ग से गुजरते समय तेज रफ्तार वाहन से चालक का अचानक नियंत्रण छूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराया। जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल होकर अन्य 3 से 4 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है। इस घटना को लेकर दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच चिचगढ़ थाने के पुलिस हवलदार मसराम कर रहे हंै।
ट्रक की टक्कर से वृद्धा की मृत्यु
आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत कट्टीपार मार्ग पर रविवार सुबह 11.30 बजे के दौरान मालवाहक ट्रक के चालक ने वाहन को तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए सड़क से पैदल जा रही एक 60 वर्षीय अज्ञात वृध्दा को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के ग्राम कटटीपार परिसर से सड़क किनारे से महिला पैदल जा रही थी। तभी मालवाहक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारी, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मालवाहक ट्रक आयसर कंपनी का है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा शव को पाेस्टमार्टम के लिए सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में आमगांव पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
Created On :   8 Aug 2022 6:14 PM IST