एक लाख के बदले वसूले डेढ़ लाख फिर भी डेढ़ लाख बकाया , वसूली के लिए दी धमकी - दो सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

One lakh recovered in lieu of one lakh, yet one and a half lakh dues, threatened
एक लाख के बदले वसूले डेढ़ लाख फिर भी डेढ़ लाख बकाया , वसूली के लिए दी धमकी - दो सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
एक लाख के बदले वसूले डेढ़ लाख फिर भी डेढ़ लाख बकाया , वसूली के लिए दी धमकी - दो सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । ब्याज के नाम पर मनमानी वसूली करने करने तथा बकाया वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने वालों सूदखोरों पर मामला दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रीमती ऋतु पाठक उम्र 42 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी ने लिखित शिकायत की कि स्टेट बैंक कालोनी में उसकी ऋतु फैशन के नाम से कपड़े की दुकान है उसका व्यवसाय खराब होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी जिस कारण व्यवसाय का घाटा लगने के कारण वर्ष 2018 में उसे पैसों की आवश्यकता होने पर उसका सम्पर्क होम साइ्रंस कालेज के सामने मदनमहल की रहने वाली शिखा जैन से हुआ था शिखा जैन द्वारा उसे 1 लाख रूपये 8 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से आफिस में दिया गया , धरोहर के रूप में उससे 2 चैक बैंक आफ महाराष्ट्र राईट टाउन ब्रांच के खाली हस्ताक्षर करवा लिये गये , उसके द्वारा शिखा जैन को   8 हजार प्रतिमाह नगद या गूगल एकाउंट से किया जाता रहा है इस प्रकार से उसके द्वारा 80 हजार रूपये नगद एवं 66 हजार रूपये गूगल पे द्वारा दिया गया है कुल 1 लाख 46 हजार रूपये दे चुकी है,  वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण व्यापार नहीं चलने के कारण व्याज नहीं दिया   तो शिखा जैन 1 लाख 40 हजार मूलधन एवं व्याज लने के लिये लगातार फोन पर धमकी देेते हुये दिनंाक 17-07-2020 को शाम लगभग 4 बजे उसके घर के सामने आकर रूपयों की मांग करने लगी और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी है।
इसी प्रकार व्यवसाय के उपयोग हेतु उसके द्वारा किशन अग्रवाल निवासी छोटा फुहारा मिलौनीगंज से भी दिनंाक  19-03-2020 को 30 हजार रूपये 10 प्रतिमाह की दर से उधार लिये थे किशन अग्रवाल के द्वारा धरोहर के रूप में उससे तथा उसके पति से एक एक खाली चैक पर हस्ताक्षर करा लिये गये थे, परेशानी होने के कारण उसके द्वारा स्टेट बैंक मढ़ाताल शाखा का हस्ताक्षर हुआ चैक तथा उसके पति सुजीत पाठक द्वारा यूनियन बैंक गोपालबाग शाखा का चैक दिया गया था दिनंाक 21-03-2020 से लॉकडाउन होने के कारण उसकी दुकान बंद होने के कारण उसके द्वारा किशन अग्रवाल को रूपये नहीं दिया गये, किशन अग्रवाल द्वारा उसे फोन पर व्याज सहित रूपयों की मांग करते हुये लगातार धमकियां देते हुये दिनंाक 15-07-2020 केा दोपहर 3-30 बजे उसके घर के सामने आकर गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि मुझे व्याज सहित 50 हजार रूपये दिनांक 25-07-2020 तक चाहिये नहीं तो उसके पति को जान से खत्म कर देगा, उस समय उसके पति एवं बच्चों के  सामने उसे बहुत बुरा लगा था, उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे बहुत कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इसके वावजूद किशन अग्रवाल उसे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है। शिकायत पर शिखा जैन निवासी होम सांईस कालेज के सामने मदनमहल एवं किशन अग्रवाल निवासी छोटा फुहारा मिलौनीगंज के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 294, 506 भादवि एवं 3, 4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तरी के प्रयास जारी है। 
 

Created On :   23 July 2020 9:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story