- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बाई गंगाबाई अस्पताल की ब्लड बैंक को...
बाई गंगाबाई अस्पताल की ब्लड बैंक को ही रक्त की दरकार, इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही स्टॉक है
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। हमेशा से चर्चा में रही सरकारी बाई गंगाबाई महिला अस्पताल की रक्तपेढ़ी इन दिनों रक्त की कमी से जूझती नजर आ रही है। रक्तपेढ़ी के स्टॉक में अतिआवश्यक सेवाओं के लिए खून को बचाए जाने का मामला सोमवार, 30 मई को सामने आया है। इस संदर्भ में विभाग ने बताया कि भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से रक्त संकलन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए हैं। इतना ही नहीं स्टॉक में बचा रक्त इमरजेंसी सेवाओं के लिए रखे जाने का खुलासा किया है। जिले की एकमात्र रक्तपेढ़ी में खून की कमी बनी रहने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान खतरे में नजर आ रही है।
यहां बता दंे कि मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में शहर के दो बड़े सरकारी अस्पताल केटीएस और बाई गंगाबाई महिला अस्पताल सहित जिले के उपजिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, ग्रामीण अस्पताल संचालित है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज कार्यरत डॉक्टर, परिचारिकाओं द्वारा बेहतरीन तरीके से किए जाने का दावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। अस्पताल में शासन की बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जिलेे के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित सीमा समीप के मध्यप्रदेश और छत्तीसगड़ राज्य के मरीज सुविधाओं का लाभ उठाने पहुंचते हैं। बताया जाता है कि जिले के एकमेव सरकारी बाई गंगाबाई महिला अस्पताल में रक्तपेढ़ी की सुविधा उपलब्ध की गई है। राजनितिक, सामाजिक संस्थाओं की मदद से रक्त संकलन किया जाता है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहसीलवार स्तरों पर रक्त संकलन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बताया गया कि पिछले अप्रैल माह में रक्त संकलन से संबंधी 8 कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। लेकिन मई माह में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से दानदाताओं द्वारा प्रतिसाद नहीं मिलने तथा कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने से रक्तपेढ़ी स्टॉक में खून की कमी होने का खुलासा हुआ है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी में बताया कि शासन की योजनाओं के तहत बीपीएल लाभार्थी, गर्भवती महिला, थैलीसीमिया और सिकलसेल के मरीजों को नि:शुल्क सुविधा दिए जाने का बताया है। उसी तरह निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अतिआवश्यक सेवाओं के दौरान रक्तपेढ़ी स्टॉक में उपलब्ध रक्त यूनिट को 450 से 850 रुपए में बेचे जाने की बात चर्चा के दौरान सामने आयी है। जिले की एकमेव रक्तपेढ़ी में खून की कमी बनी रहने से शासकीय योजनाओं का लाभ उठानेवाले मरीजों सहित अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान भी खतरे में नजर आ रही है।
जिले में एकमेव रक्तपेढ़ी
डा. पल्लवी भजबुजे, प्रभारी निरीक्षक, रक्तपेढी बीजीडब्ल्यू गोंदिया के मुताबिक जिले में एकमेव रक्तपेढ़ी है। अस्पताल में भर्ती बीपीएल लाभार्थी, गर्भवती महिला, थैलीसीमिया, सिकलसेल मरीजों को शासकीय योजनाओं के तहत नि:शुल्क रक्त यूनिट का लाभ दिया जाता है। भीषण गर्मी से मई माह में रक्त संकलन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने से खून की कमी बनी हुई है। केवल इमरजेंसी सेवाओं के लिए रक्तपेढ़ी में रक्त यूनिट का स्टॉक सुरक्षित रखा गया है।
Created On :   31 May 2022 6:48 PM IST