- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- फिर मूसलाधार बारिश, जलाशयों के खोले...
फिर मूसलाधार बारिश, जलाशयों के खोले गेट
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मौसम विभाग की ओर से गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जिसे देखते हुए 14 अगस्त को देवरी तहसील के सिरपुरबांध में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण बांध के सभी 7 गेट 3-3 फीट तक खोले गए। उसी प्रकार सालेकसा तहसील के पुजारीटोला डैम के सभी 13 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए है। कालीसराड़ डैम के 4 गेट खोले गए। बांधों के गेट खोले जाने के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी तट के गांवों के नागरिकों से सतर्कता बरतने एवं सुरक्षित स्थानों पर रहने का आह्वान किया। साथ ही बारिश का ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए नदी पार न करने तथा मवेशियों को नदी की ओर न जाने देने को कहा गया है।
अनेक मार्गों का यातायात ठप
भारी बारिश के कारण जिले के कुछ मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। सालेकसा तहसील में सालेकसा-नींबा, घोनसी-नानवा, मुरूमटोला-नींबा मार्ग बंद रहा ।
उसी प्रकार देवरी तहसील में सिलापुर से फुक्कीमेटा एवं डवकी से सिलापुर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया हैं। आमगांव-गोंदिया मार्ग भी यातायात के लिए फिलहाल बंद है।
Created On :   16 Aug 2022 5:47 PM IST