- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूलों में भी बनाए जाएँगे रादुविवि...
स्कूलों में भी बनाए जाएँगे रादुविवि के परीक्षा केन्द्र -अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा की तैयारी में जुटने का आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रादुविवि में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए 20 नए परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं, इनमें से लगभग 10 परीक्षा केन्द्र स्कूलों में बनाए जाएँगे, इससे परीक्षा केन्द्रों की संख्या 71 से बढ़कर 91 हो जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परीक्षा की तैयारियों में जुटने के लिए कहा है। 8 जून से 33 प्रतिशत कर्मचारी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। बैठक में प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है।
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जनरल प्रमोशन का विरोध - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जनरल प्रमोशन का विरोध किया है। अभाविप के महानगर मंत्री सर्वम सिंह राठौर ने रादुविवि कुलपति को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जनरल प्रमोशन की जगह परीक्षा कराने के लिए अन्य विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं।
Created On :   3 Jun 2020 2:40 PM IST