- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में लापरवाह लोगों से वसूला...
लॉकडाउन में लापरवाह लोगों से वसूला 40 लाख से अधिक जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान उन लापरवाह लोगों से 40 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है जो कि मास्क नहीं लगाये थे या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इन लोगों की संख्या भी करीब 40 हजार है। इन मामलों में ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जो कि दो पहिया वाहनों पर दो लोगों को बैठाये थे। इसी तरह से कफ्र्यू के दौरान बिना वजह ही घर से बाहर घूमने एवं बिना अनुमति दुकान खोलने के मामलों में भी जुर्माना वसूल किया गया है। वाहन चालकों से पहली बार सौ रुपये तथा दूसरी बार ढाई सौ रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है।
क्रेशर में तोडफ़ोड़ व मारपीट
बरगी थानांतर्गत मानेगाँव स्थित क्रेशर में परिवार के ही लोगों के बीच विवाद होने पर तोडफ़ोड़ व मारपीट हो गई। चौकीदार गंगाराम मार्को ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नीरज मनचंदा के धाधरा रोड स्थित क्रेशर पर चैकीदारी करता है। 24 जून को नीरज मनचंदा के रिश्तेदार ग्वारीघाट रोड निवासी सुरेन्द्र राजपाल, कुशाग्र राजपाल एवं कानपुर निवासी सुनील कपूर तथा उनका बेटा इशान कपूर दोपहर 12-30 बजे क्रेशर पर आये और मुंशी देवेन्द्र विश्वकर्मा से गाली गलौज कर परिसर में लगे कैमरे को तोड़ दिया। सभी लोग उसी दिन शाम को दोबारा आए और कार्यालय तथा वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। मालिक नीरज मनचंदा ने आकर देखा तो अंदर रखे दस्तावेज गायब थे। वहीं दूसरे पक्ष के सदर निवासी राजेश बेन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह अपने मालिक सुरेन्द्र राजपाल के साथ क्रेशर गया था, साथ में कुशाग्र व ईशान थे। नीरज मनचंदा ने रास्ते में रोककर यह कहते हुये मारपीट कर दी कि यहाँ क्यों आए हो। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   27 Jun 2020 2:28 PM IST