- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना - सागौन तस्करों के हमले से...
पन्ना - सागौन तस्करों के हमले से बीट गार्ड व दो सुरक्षाकर्मी घायल
डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना जिले में वन विभाग के निहत्थे गश्ती दल पर सागौन तस्करों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया । कुल्हाड़ी और लाठियों से हुये हमले में एक बीटगार्ड सहित वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मी घायल हुये हैं। गंभीर रूप से घायल वनरक्षक बीटगार्ड छत्रपास सिंह पिता राजाभैया सिंह उम्र 38 वर्ष सहित सुरक्षा श्रमिक स्वामीदीन कुशवाहा पिता भगलिया कुशवाहा 52 वर्ष, गोविंद सिंह यादव पिता मंगल सिंह यादव उम्र 22 वर्ष को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा चार्ली गौड़ तथा रमेश गौड़ सहित 6 अन्य लोगों के विरुद्ध पन्ना कोतवाली में आईपीसी की धारा 147, 148, 353,332,186,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना जिले के उत्तरवन मंडल अन्तर्गत विश्रामगंज रेंज के कौआ सेहा बीट अन्तर्गत स्थित पठार वन चौकी के समीप की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनकर्मी 13 फरवरी की शाम जंगल में लगभग आधा दर्जन सागौन के काटे जाने की सूचना मिलने पर गश्ती के लिये गये थे। उसी समय शाम को लगभग 5 बजे आधा दर्जन से अधिक सागौन तस्करों ने कुल्हाड़ी एवं डंडों से उन पर हमला कर दिया।
Created On :   15 Feb 2021 1:59 PM IST