पन्ना: तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर आज से

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना: तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगरपालिका पन्ना में तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित दिनांकों को संबंधित वार्डो में किया जाना है। जन समस्या निवारण शिविर 28 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। प्रथम दिन 28 जनवरी को वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 07 तक में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार द्वितीय दिवस 29 जनवरी को वार्ड नं. 08 से वार्ड नं. 14 तक में शिविर लगाया जाएगा। अंतिम दिन 30 जनवरी को वार्ड नं. 15 से वार्ड नं0 22 तक में शिविर लगाया जाएगा।

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय निर्धारित स्थल पर दल के साथ उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे। प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को भेजेंगे। विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज करेंगे एवं जानकरी तैयार कर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना अगले दिन प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा व्हाट्सएप नम्बर 9907040869 पर भी शिविर की फोटो एवं शिविर समाप्ति पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे।

Created On :   28 Jan 2021 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story