- पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी हुआ मतदान
- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
- चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे ITBP के जवानों ने IED की बरामद
- गुजरात में कोरोना का कहर, कल से सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद
पन्ना: तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगरपालिका पन्ना में तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन निर्धारित दिनांकों को संबंधित वार्डो में किया जाना है। जन समस्या निवारण शिविर 28 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। प्रथम दिन 28 जनवरी को वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 07 तक में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार द्वितीय दिवस 29 जनवरी को वार्ड नं. 08 से वार्ड नं. 14 तक में शिविर लगाया जाएगा। अंतिम दिन 30 जनवरी को वार्ड नं. 15 से वार्ड नं0 22 तक में शिविर लगाया जाएगा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय निर्धारित स्थल पर दल के साथ उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे। प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को भेजेंगे। विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज करेंगे एवं जानकरी तैयार कर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना अगले दिन प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा व्हाट्सएप नम्बर 9907040869 पर भी शिविर की फोटो एवं शिविर समाप्ति पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे।