- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- रोग निदान शिविर का मरीजों ने उठाया...
रोग निदान शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ, हुए कई ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क, खामगांव. रोग निदान शिविर में बड़ी सख्या में मरीजों ने लाभ उठाया, इस दौरान जरूरतमंदों के ऑपरेशन भी हुए। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से २८ सितंबर से १ अक्टूबर २०२२ तक स्थानीय सामान्य अस्पताल में जिला स्तरीय सर्वरोग निदान वैद्यकीय एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला होकर चार दिनों में कुल ३०२७ रोगियों की जांच की गई। आयुष्मान भारत और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत २५४ मरीजों को विभिन्न शस्त्रक्रिया किए गए।
शिविर का उद्घाटन विधायक आकाश फुंडकर के हाथो किया गया था, इस अवसर पर जिला सर्जन डा. तडस, निवासी वैद्यकीय अधिकारी बुलढाणा डा. चौधरी, अति. जिला शल्य चिकित्सक डा. भागवत भुसारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत पाटिल, खामगांव सामान्य अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डा. टापरे, निवासी वैद्यकिय अधिकारी डा सोनटक्के, अमरावती दंत मेडिकल कॉलेज के प्रा. डा. गुप्ता, बुलढाणा के वैद्येकीय अधीक्षक डा वासेकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. खंडारे उपस्थित थें। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने मनोगत से आरोग्य शिविर का महत्व बताया तथा जरूरतमंदो को शिविर का लाभ लेने का आवाहन किया था। उक्त शिविर में २८ सितंबर २०२२ को पहले दिन ७२८ मरीजों की जांच की गई। तो १ अक्टूबर तक ३०२७ मरीजों की जांच की गई। तो आवश्यक ऐसे २५४ रोगियो पर शस्त्रक्रिया कि गई। तथा १ अक्टूबर २०२२ को शस्त्रक्रिया किए मरीजों की दोबारा जांच की गई।
आवश्यक मरीज १५९३ रक्त जांच कि गई, सोनोग्राफी १२८, एक्स-रे २६९, सिटीस्कैन ५३, हर्निया ८, गर्भपिशवी २, स्तन पर की गांठ ३, सिझर २४, शरीर की गांठ १४, हड्डी की शस्त्रक्रिया १७, जीभ की शस्त्रक्रिया १६, दंत शस्त्रक्रिया १४४ और दंत प्रोसिजर १२२, मोतियाबिंद २० और अन्य ४ शस्त्रक्रिया ऐसे कुल २५४ मरीजों शस्त्रक्रिया की गई हैं। इसी प्रकार उक्त शिविर में सिकल सेल रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत २४७ मरीजों की जांच की गई। शिविर में अमरावती मेडिकल कॉलेज की दंत टीम मोबाइल वैन के साथ मौजूद थी। शिविर को सफल बनाने के लिए जिला शल्य चिकिसक डा नितिन तडस के मार्गदर्शन में एवं वैद्यकिय अधिक्षक डा टापरे के नेतृत्व में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों एव कर्मचारियों का सहयोग मिला।
Created On :   3 Oct 2022 5:10 PM IST