गणेश उत्सव को लेकर पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Peace committee meeting concluded in Pahadikhera post regarding Ganesh festival
गणेश उत्सव को लेकर पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
पहाडीखेरा गणेश उत्सव को लेकर पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,पहाडीखेरा.। आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी सहित अन्य त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक चौकी परिसर पहाडीखेरा में बुधवार शाम ०६ बजे आयोजित की गई। बैठक में चौकी प्रभारी गिरिजा शंकर वाजपेयी द्वारा सभी त्यौहारों को सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों को रात्रि दस बजे के बाद पूर्णता प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री वाजपेयी ने कहा कि गणेश विसर्जन सभी लोग शासन की गाईडलाईन के अनुसार ही करें। शाम ०४ बजे से शाम ०६ बजे तक हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाये। जिसमें गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव दिए जिस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मेन्द्र पाण्डेय जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष, रामशिरोमणि मिश्रा, कैलाश जडिया, रामशिरोमणि सिंगरौल सरपंच दिया, नत्थू प्रसाद पाण्डेय, विप्र प्रसाद मिश्रा, मुन्ना खां, रिंकू मिश्रा, शिवम मिश्रा, धर्मेन्द्र गर्ग, कृष्ण कुमार उरमलिया आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   1 Sept 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story