- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाड़ीखेरा चौकी में शांति समिति की...
पहाड़ीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिले की पहाडीखेरा पुलिस चौकी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए परिसर में ०२ मई दिन सोमवार को सुबह ०९ बजे बैठक का आयोजन चौकी प्रभारी गिरिजाशंकर वाजपेयी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। बैठक में ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी प्रकार के धर्म व संप्रदाय एक हैं किसी भी प्रकार का भेदभाव न रखते हुए मिलजुलकर सभी त्यौहारों को सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। बैठक में श्री वाजपेयी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग व पत्रकारगण उपस्थित रहे। जहां सभी लोगों द्वारा त्यौहारों को शांति व सौहार्द से मनाने की बात कही गई।
Created On :   3 May 2022 3:32 PM IST