- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- इलेक्ट्रिक पोल पर काम करते समय करंट...
इलेक्ट्रिक पोल पर काम करते समय करंट से व्यक्ति की मौत
डिजिटल डेस्क, खामगांव| बिजली पोल पर काम करते बिजली का झटका लगने से निजी महिला लाइनमैन की मौत होने की घटना घाटपुरी परिसर में घटी थी, मामले में शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर पुलिस ने ३ दिसम्बर को वायरमन महिला के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घाटपुरी शिवार में बिजली के पोल पर काम करते बिजली का झटका लगकर गजानन रमेश टाले (४०) इस व्यक्ति की मौत हुई थी, इस मामले में मृतक के पत्नी सुनिता गजानन टाले (३८) ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वायरमैन सौ पुनम भिकाजी खापरे (२८) ने घाटपुरी परिसर के बिजली के पोल पर दुरूस्ती के काम करने के लिए गजानन टाले को बुलाया था, लेकिन सुरक्षता बाबत आवश्यक साहित्य एवं उपकरण न देते उन्हें काम करने लगाया, बिजली आपूर्ति शुरू होने पर भी वायरमैन सौ खापरे ने टाले को दुरूस्ती के लिए काम करने लगाया। जिस कारण बिजली का झटका लगकर उनकी मौत हो गई, उक्त शिकायत पर से शिवाजी नगर पुलिस ने वायरमैन सौ पुनम खापरे के खिलाफ धारा ३०४ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
Created On :   6 Dec 2021 7:07 PM IST