रमनगरा लाइन को जोडऩे 3 दिनों तक बंद रहेगा प्लांट

Plant connecting Ramangara line will remain closed for 3 days
रमनगरा लाइन को जोडऩे 3 दिनों तक बंद रहेगा प्लांट
रमनगरा लाइन को जोडऩे 3 दिनों तक बंद रहेगा प्लांट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रमनगरा वॉटर फिल्टर प्लांट की नई राईजिंग मेन लाइन और पुरानी लाइन को एक दूसरे से जोडऩे का कार्य अब 10 जनवरी से किया जाएगा। इस कार्य के चलते तीन दिनों तक प्लांट को बंद रखा जाएगा लेकिन 3 दिनों में लोग परेशान न हों इसका नया रास्ता निगम ने निकाला है। प्लांट बंद करने के पहले 9 तारीख को सभी टंकयों को भर लिया जाएगा और उसे सुरक्षित रखकर 11 जनवरी की सुबह सप्लाई कर दी जाएगी। इससे लोगों को राहत मिल जाएगी। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजना 120 एमएलडी रमनगरा जल शोधन संयंत्र की पुरानी लाइन से नई लाइन को जोडऩे का कार्य 10 जनवरी रविवार से किया जा रहा है। इसके   चलते  10 जनवरी को दोनों वक्त, 11 जनवरी को सायंकालीन एवं 12 जनवरी को प्रात: व सायंकालीन जलापूर्ति पूर्णत: प्रभावित रहेगी। लोगों को इस कार्य की पहले से ही जानकारी दी जा रही है इसलिए वे शनिवार को ही उपयोग लायक पानी बचाकर रखेंगे। इस दौरान सभी टंकियों को भर लिया जाएगा और सोमवार की सुबह टंकियों से पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। इसके बाद बुधवार से सप्लाई नियमित हो जाएगी। 
इन 17 टंकियों से प्रभावित रहेगी जलापूर्ति 
 जिन टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी उनमें  बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली, लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकुरी टोला, त्रिपुरी, मोतीनाला, मिल्क स्कीम एवं किलकारी गार्डन शामिल हैं। 

Created On :   8 Jan 2021 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story