- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्ज देकर बच्ची को रख लिया गिरवी,...
कर्ज देकर बच्ची को रख लिया गिरवी, सूदखोर मांग रहा 70 हजार रुपये

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ला सुहागी निवासी श्रीमती कविता दुबे के पति ने आर्थिक तंगी के चलते एक सूदखोर से 15 हजार रुपए कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाने पर सूदखोर ने पीडि़ता की डेढ़ वर्ष की बच्ची छीन ली थी। पीडि़त परिवार ने जनसुनवाई में शिकायत की थी उसके बावजूद सूदखोर 70 हजार की माँग कर रहा था। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बामुश्किल सूदखोर ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा। थाने में यह पूरा घटनाक्रम हुुआ उसके बावजूद सूदखोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञात हो कि विगत मंगलवार को कविता दुबे ने एसपी को शिकायत देकर बताया था कि आर्थिक तंगी के चलते मेरे पति ने एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए कर्ज लिया था। कर्ज के एवज में वह मेरी डेढ़ वर्ष की बच्ची को यह कहकर अपने साथ ले गया है कि जब कर्ज चुकता हो जाएगा तब बच्ची वापस कर देंगे। 4 फरवरी को सूदखोर उसके बेटे व बहन से उन्हें कोर्ट में बुलाया और वहाँ पर एक कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और बच्ची को अपने साथ ले गए। उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। शिकायत करने के बावजूद सूदखोर बेखौफ होकर 70 हजार रुपए की माँग कर रहा था। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सूदखोर अधारताल थाने पहुँचा था, वहाँ बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा गया था। पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद भी पुलिस सूदखोर पर मेहरबान नजर आ रही है।
Created On :   9 March 2020 1:30 PM IST