55 एकड़ सरकारी जमीन में हो रही थी प्लाटिंग, एसडीएम की दबिश से मची भगदड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। पूरे प्रदेश को माफिया मुक्त करने जहां विशेष अभियान चल रहा है वहां प्रशासन की नाक के नीचे सौ करोड़ से अधिक की 55 एकड़ शासकीय जमीन में कब्जा करने भूमाफिया के दुस्साहस का मामला सामने आया है। हालांकि जिला प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भूमाफिया के मंसूबे ध्वस्त कर दिए। प्रशासन ने मौके से एक नाबालिग सहित पांच लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इनमें नाबालिग होने पर एक को छोड़ दिया, पुलिस ने इनमें से तीन युवकों को धारा 151 एवं एक युवक को 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।यहां से एक स्कार्पियो, मोटरसाइकिल, कुदाल, फावड़ा, लोहे के रॉड एवं अन्य सामग्री जब्त की। पकड़े गए युवकों द्वारा दो सौ से ज्यादा लोगों को एक साथ कब्जा कराया जा रहा था। एसडीएम बलवीर रमन ने तहसीलदार शहर मुनव्वर खान, तहसीलदार ग्रामीण कटनी संदीप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, झिंझरी चौकी के पुलिस बल के साथ दोपहर में छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम-
जानकारी के अनुसार झिंझरी एवं गुलवारा की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने की मुखबिर से सूचना मिलने पर राजस्व अमले एवं पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी। वहां का नजारा देखकर अधिकारी भी अचंभित रह गए। झिंझरी में पुलिस लाइन के पीछे मप्र शासन एवं कटनी विकास प्राधिकरण की जमीन सहित गुलवारा में झुड़पी जंगल की जमीन पर एक साथ कब्जा किया जा रहा था। यहां चूना की लाइन डालकर व्यवस्थित तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी। लगभग दो सौ से ज्यादा लोगों से एक साथ कब्जा कराया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार संगठित तरीके से 55 एकड़ जमीन में अतिक्रमण की साजिश थी। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। इस तरह सौ करोड़ रुपये की शासकीय जमीन पर माफिया की नजर थी। अधिकारियों को मानना है कि करोड़ों की शासकीय जमीन में दो-तीन सौ लोगों को एक साथ कब्जा कराने में पर्दे के पीछे किसी बड़े माफिया का हाथ हो सकता है।
इनका कहना है-
झिंझरी एवं गुलवारा में मप्र शासन, कटनी विकास प्राधिकरण की 55 एकड़ जमीन में अतिक्रमण करने की सूचना पर राजस्व अमले एवं पुलिस के साथ दबिश दी थी। वहां प्लाटिंग करके दो सौ से ज्यादा लोगों को कब्जा कराया जा रहा था। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मौके से एक स्कार्पियो, बाइक, कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड एवं अन्य सामग्री जब्त कर पुलिस को सौंपी। अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत सौ करोड़ रुपये है।
-बलवीर रमन, एसडीएम कटनी
Created On :   9 Feb 2021 10:58 PM IST