पुलिस ने मौके पर आरोपी को अवैध शस्त्र रिवाल्वार एवं पिस्टल, कारतूसों सहित पकड़ा।

Police caught the accused with illegal arms revolver and pistol, cartridges on the spot.
पुलिस ने मौके पर आरोपी को अवैध शस्त्र रिवाल्वार एवं पिस्टल, कारतूसों सहित पकड़ा।
रिवाल्वर हाथ में लहराते हुये लोगों को धमका रहा था आरोपी पुलिस ने मौके पर आरोपी को अवैध शस्त्र रिवाल्वार एवं पिस्टल, कारतूसों सहित पकड़ा।

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी.भारद्वाज के मार्ग दर्शन में थाना ओमती की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध शस्त्र रिवाल्वार एवं पिस्टल तथा कारतूस सहित पकडा गया है।

थाना प्रभारी ओमती श्री एसपीएस बघेल ने बताया कि आज दिनांक 16/04/2022 की रात्रि में  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीनपत्ती बस स्टैण्ड में इंडियन कॉफी हाउस के सामने कार सवार एक व्यक्ति सरेआम हाथ मे रिवाल्वर लिये लहराते हुये घूम रहा है और आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर एक व्यक्ति हाथ में रिवाल्वर लहराते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर रिवाल्वर को कब्जे में लिया, रिवाल्वर चैक करने पर रिवाल्वर में 06 कारतूस लोडेड मिले , नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शिव शंकर परते उम्र 32 वर्ष निवासी गोरखपुर बताया शिव शंकर परते की खड़ी हुई आई-20 कार क्रमांक एम.पी.20 सी. बी.5698 की तलाशी लेने पर कार में एक हैंडमेड देशी पिस्टल जिसमें 04 कारतूस लोड थे, एवं 01 खाली खोखा कार की शीट पर रखा मिला। आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, देशी हेडमेड पिस्टल 10 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा तथा आई 20 कार क्रमांक एम.पी.20 सी.बी 5698 जप्त करते हुये आरोपी शिवशंकर परते अत्यंत नशे में था, जिसे थाना लाया गया, थाने में आकर भी उत्पात मचाते हुये थाने में लगे कांच को हाथ से एवं सिर से मारकर तोड़ दिया  शिवशंकर परते के हाथ एवं सिर में चोट आने से तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में इलाज कराया गया। आरोपी शिवशंकर परते के विरूद्ध धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आग्नेय शस्त्र कहां से एंव किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेन्द्र सिलावट, निखलेश शुक्ला, राजेन्द्र अहिरवार एवं महिला आरक्षक पूनम की सराहनीय भूमिका रही।
 

Created On :   16 April 2022 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story