झांसा देकर छात्रा को भगाया

Police have registered an offense against the above accused under various section
झांसा देकर छात्रा को भगाया
खामगांव झांसा देकर छात्रा को भगाया

डिजिटल डेस्क, खामगांव। झांसा देकर शहर में पढ़ने आए छात्रा को भगाने की घटना ११ अक्तूबर को घटी। इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण परिसर से शहर में पढ़ने के लिए आए एक छात्रा को मंगलवार, ११ अक्तूबर को दोपहर के समय सोनु तिहीले (२२) निवासी जयपुर लांडे यह युवक कॉलेज से झांसा देकर भगाकर लेकर गया। इस मामले में शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा ३६३ के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच नापुकां मनोहर गोरे कर रहे हैं।

Created On :   13 Oct 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story