- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police raid hotels and dhabas serving liquor
दैनिक भास्कर हिंदी: ढाबा में टकरा रहे जाम, शराब परोस रहे होटल और ढाबे पर पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व विविध थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल व ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 26 शराबियों पर कार्रवाई की गई। आरोपियों में अपनी होटल व ढाबों पर शराबियों को सेवा देने वाले संचालक भी शामिल है। सदर क्षेत्र के गजानन सावजी भोजनालय, जरीपटका क्षेत्र के सिंध-मराठा सावजी व पांचपावली के काश्मीरी रेस्टॉरेंट व पिंटू ढाबा पर छापा मारा गया। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में अवैध तरीके से शराब बैठकर शराब पी रहे थे। इस बारे में गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। होटल मालिक विनय नित्यानंद जायस्वाल, संतोष भारत हरियानी, हरजिंदर सिंग हरवनसिंग परमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह सभी होटल मालिक अवैध तरीके से शराब पीने देने के लिए शराबियों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे। होटल कश्मीर का मालिक फरार हो गया।
ये सभी पीने बैठे थे शराब
होटल व ढाबों पर बैठकर शराब पीने वाले शराबियों में सूर्यप्रकाश दीनानाथ ठाकुर, मोहनीश बिबर वालदे, मेहेर प्रकाश नत्थूराम वर्मा, सरफरोश समशेर खान, सचिन सुरेश फुलबांधे, राजेंद्रसिंग हरवनसिंग परमार, बादल उत्तम कुर्वे, हेमंत शिवाजी मेश्राम, नितीन हरिशचंद्र रामटेके, अनिल हीरालाल कुलवेती, रॉकी हैरी फ्रांसिस, रत्नाकर अनिल रोडगे, रोशन चिरकुट कापसे, प्रदीप सहदेव कापसे, विकास मनोहर प्रधान, दिनेश हीरामन वाघमारे, अनुश अनिल मोरे, अश्विन अशोक खांडेकर, कुणाल भाऊराव गोंडाने को हिरासत में लेकर उनका मेयो अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। इन सभी के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी की धारा 68 व 84 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
शहर पुलिस आयुक्त डा. भूषणकुमार उपाध्याय व पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त नीलोत्पल , राज्य उत्पादन शुल्क विभागीय उपायुक्त मोहन वर्दे व अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक रावसाहेब कोरे व अशोक शितोले ने सहयाेगियों के साथ मिलकर की। पुलिस निरीक्षक केशव चौधरी, द्वितीय पुलिस निरीक्षक राजेश मोहोड़, सागर धिड़से, नरेंद्र बोलधणे, राहुल आंबोरे, बालू भगत, एएसआई कवडू रामटेके, सिपाही रमेश कांबले, महादेव कांगणे, रेशमा मते, अमोल बोथले, विशाल निकुरे, प्रभाकर मानकर ने कार्रवाई में सहयोग किया। शराब पीने वाले शराबियों से 5 हजार रुपए जुर्माना व सेवा देने वाले होटलों व ढाबों के मालिकों से 25 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने का प्रावधान है। इसके साथ ही तीन वर्ष की कारावास की सजा का प्रावधान है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में पुन: सर्वेक्षण में बढ़े 8083 मतदाता, 42 लाख 71 हजार 420 मतदाता चुनेंगे अपना MLA
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले की 12 सीटों पर लड़ेंगे 146 उम्मीदवा, 32 ने लिए नामांकन वापस
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद स्कैनिंग मशीनो के भरोसे है नागपुर स्टेशन की सुरक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर - ज्योति बावनकुले सहित 28 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्लाेबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का दुनिया पर हो रहा असर, नागपुर में युवा कर रहे जनजागरण