- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाबा होटल में पुलिस का छापा, कमरों...
बाबा होटल में पुलिस का छापा, कमरों में मिले चार जोड़े

By - Bhaskar Hindi |8 March 2020 9:30 PM IST
बाबा होटल में पुलिस का छापा, कमरों में मिले चार जोड़े
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित गोलबाजार के पास बाबा होटल में महिला पुलिस थाने की टीम ने छापा मारकर होटल के कमरों से 4 जोड़ों को पकड़ा। होटल में पकड़े गए युवक-युवतियों को थाने लाकर उनके परिजनों को बुलाया गया और थाने में परिजनों के सामने परेड कराए जाने के बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। इस संबंध में महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज ने बताया कि बाबा होटल में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया और होटल के कमरे में जोड़े मौजूद थे, जो कि आपत्तिजनक हालत में नहीं थे, इसलिए उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। उधर युवक-युवतियों के पकड़े जाने के बाद थाने में काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
Created On :   8 March 2020 9:30 PM IST
Next Story