संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी पुलिस की नजर

शांतिपूर्ण हो मतदान इसलिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी पुलिस की नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले 6 जुलाई के मतदान को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मागर्दशन में 25 थाना क्षेत्रों के संवेदनशील केंद्रों के आसपास राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार शेण्डे,एएसपी (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल एवं समर वर्मा के मार्गदर्शन में अधारताल, पनागर, कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल, ओमती, बेलबाग, सिविल लाईन, रांझी, घमापुर, खमरिया, गोरखपुर, संजीवनी नगर, गोहलपुर, हनुमानताल, ग्वारीघाट, गोराबाजार, गढा, माढेाताल, विजय नगर, तिलवारा, भेडाघाट, बरेला, सिहोरा तथा खितौला थाना क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केन्द्रेंा के आसपास पहुंचा और पी.ए. सिस्टम के माध्यम से एनाउंसमेंट कर मतदाताओं से बिना किसी डर के निर्भीक होकर मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गयी। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला,प्रियंका करचाम, प्रभात शुक्ला,आर.डी. भारद्वाज, एम.पी. प्रजापति, सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, अखिलेश गौर, तुषार सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार आदि मौजूद थे।

 

Created On :   5 July 2022 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story