गोहलपुर में तैनात वर्दीधारियों को मिली पीपीई किट - पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का इंतजाम 

PPE kit for uniformed men posted in Gohalpur - security arrangements for police personnel
गोहलपुर में तैनात वर्दीधारियों को मिली पीपीई किट - पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का इंतजाम 
गोहलपुर में तैनात वर्दीधारियों को मिली पीपीई किट - पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का इंतजाम 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण व क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। उक्त जोन में ड्यूटी करने वाले वर्दीधारियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उन्हें पीपीई किट प्रदान की गई है। वहाँ तैनात अमले में शामिल करीब दस वर्दीधारियों को सुबह पीपीई किट पहनाकर रवाना किया गया। इस संबंध में टीआई आर के गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बस्ती नंबर 1 में राशन दुकान संचालित करने वाले रौनक सोनकर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी अमित कुमार, सीएसपी अखिलेश गौर ने क्षेत्र का भ्रमण किया था। उन्होंने निर्देशित किया था कि क्षेत्र में तैनात बल की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और पीपीई किट पहनाकर भेजा जाए। उनके निर्देश पर टीआई ने वहाँ तैनात स्टाफ के कर्मियों को किट पहनाकर रवाना किया।  ज्ञात हो कि इससे पूर्व स्टाफ को थाने से सेनिटाइजर व मास्क आदि प्रदान किए गए थे।
 

Created On :   24 April 2020 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story