कोविड-19 के वैक्सिनेशन को लेकर जिले में भी प्रारंभ है तैयारियां

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोविड-19 के वैक्सिनेशन को लेकर जिले में भी प्रारंभ है तैयारियां

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में जिला टास्क फोर्स कोविड-19 वैक्सिनेशन (टीकाकरण) को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन स्तर से प्राप्त गाईड लाईन अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर, रखी जाये। जिससे वैक्सीन प्राप्त होते ही प्लान अनुसार लोगों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया जा सके। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डॉ. राहुल काम्बले ने बताया कि जनवरी माह तक सभी वैक्सिन के ट्रायल की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद टीकाकरण प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश की जनता तक वैक्सिन पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना और अमले की जरूरत है। सबसे बड़ी आवश्यकता वैक्सिन को अलग- अलग स्थानों पर अलग-अलग तापमान पर सहेज कर रखना है। डॉ. काम्बले ने कहा कि वैक्सिनेशन के पहले चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मी, चाहे शासकीय हो या निजी हो उन्हें और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के शासकीय व अशासकीय कर्मियों का डेटा एकत्रित कर लिया गया है। इनमें 5958 स्वास्थ्यकर्मी और 744 निजी स्वास्थ्य कर्मी है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, डॉ. सुरेखा जमरे, डॉ. जीएस बारेला, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। टीके की टीम में 5 कर्मी होंगे शामिल वैक्सिनेशन को लेकर आयोजित हुई बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. काम्बले ने कहा कि इस कार्य में मुख्य रूप से 5 स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे। इनमें सुरक्षाकर्मी, वैक्सिनेटर, वेरीफायर और 2 मोबिलायजर रहेंगे। जिस स्थान पर वैक्सिनेशन किया जाएगा, उस कक्ष में कोई अन्य सामग्री नहीं होगी। टीकाकरण के दौरान वैटिंग, वैक्सिनेशन और अवलोकन रूम निर्धारित किए गए है। तीनों जगह अलग-अलग स्तर पर लोगों को रहना होगा। वैक्सिनेशन हो जाने के आधे घंटे तक संबंधित व्यक्ति को अवलोकन से गुजरना होगा। अवलोकन के दौरान डॉक्टर व उनकी टीम बारिकी से संबंधित व्यक्ति पर नजर बनाए रखेगी।

Created On :   15 Dec 2020 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story