स्कूल न जाने वाले बच्चों को लेकर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त

Primary Education Officer appointed as nodal officer for out-of-school children
स्कूल न जाने वाले बच्चों को लेकर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त
स्कूली शिक्षा विभाग स्कूल न जाने वाले बच्चों को लेकर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूल जाने से वंचित बच्चों से जुड़े मुद्दों पर कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षणाधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। मंगलवार को राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में स्कूल जाने से वंचित बच्चों को खोजने, उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलाने, नियमित समीक्षा करने और विद्यार्थियों के अभिभावकों को मार्गदर्शन करने से जुड़े कामों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्कूल जाने से वंचित बच्चों से संबंधित विषयों पर स्कूलों को मार्गदर्शन करने और उनके कामकाज पर नियंत्रण रखने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

Created On :   19 July 2022 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story