स्नेहसम्मेलन क्षितिज में होनहारों को अवार्ड व स्कॉलरशिप प्रदान

Provide awards and scholarships to promising people in Snehsammelan Kshitij
स्नेहसम्मेलन क्षितिज में होनहारों को अवार्ड व स्कॉलरशिप प्रदान
कामठी स्नेहसम्मेलन क्षितिज में होनहारों को अवार्ड व स्कॉलरशिप प्रदान

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. श्री सदाशिवराव पाटील शिक्षण संस्था कामठी द्वारा संचालित श्रीमती किशोरीताई भोयर काॅलेज ऑफ फार्मसी कामठी तथा श्रीमती शांताबाई पाटील इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मसी कामठी महाविद्यालय के 2 दिवसीय वार्षिक स्नेहसम्मेलन ‘क्षितिज’ का उद्घाटन स्व. वसंतराव देशपांडे सभागृह सिविल लाइंस नागपुर में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष किशोरी भोयर, सेंटर हेड टीसीएस नागपुर के अरविंद कुमार, साईट क्वालिटी हेड ल्युपीन लिमी नागपुर के विजयानंद चक्रपाणी, हेड एच.आर. ल्युपीन लिमी नागपुर के टी. विजय कुमार, डिलेवरी सेंटर प्रोग्राम मॅनेजर टीसीएस नागपुर के कुलदीप राना के हाथों तथा संस्था सचिव सुरेश भोयर, उपाध्यक्ष अनुराधा भोयर, संचालक अनुराग भोयर, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मिलिंद उमेकर, डा. अतुल हेमके, विद्यार्थी परिषद के प्रमुख प्रा. राधेश्याम लोहिया की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर फार्मसी विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रथमेश मत्ते, आर्या लांजेवार, ईश्वर बडवाईक, साक्षी काटरपवार उपस्थित थे। इस अवसर पर ल्युपिन लिमी नागपुर की ओर से बी.फार्म अंतिम वर्ष के गुणवत्ता प्राप्त छात्रा कल्याणी ठोंबरे, एम.फार्म अंतिम वर्ष की कु. निकिता नायडू को कंपनी के उपस्थित अधिकारी व अतिथियों के हाथों ल्युपिन स्काॅलर अवार्ड प्रदान किया गया। इस वर्ष से पहली बार संस्था संस्थापक अध्यक्ष स्व. यादवराव भोयर की स्मृति में बी.फार्म प्रथम वर्ष में प्रवेशित गुणवत्ता प्राप्त छात्रा आर्या लांजेवार, तन्मय चिमुरकर को महाविद्यालय की अाेर से संस्था अध्यक्षा किशोरी भोयर के हाथों स्व. यादवराव भोयर मेमोरियल शिष्यवृत्ति प्रदान की गई। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की ई-बुलेटिन तथा एसकेबी टाइम्स का अतिथियों के हाथों अनावरण किया गया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मिलिंद उमेकर तथा आभार प्रदर्शन विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रथमेश मत्ते ने किया। स्नेह सम्मेलन में ‘क्षितिज’ द्वारा नाटक, वाद-विवाद स्पर्धा, नृत्य, गायन, प्रश्नमंजूषा, फैशन शो, व्यक्तित्त्व स्पर्धा, मूकनाट्य आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह 10 मई को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। कार्यक्रम के सफलतार्थ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मिलिंद उमेकर के मार्गदर्शन में फार्मसी विद्यार्थी परिषद सहित सभी विभागाें के शिक्षक,‌ शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी अथक परिश्रम कर रहे है।

Created On :   10 May 2022 10:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story