चलती बाइक से युवक को खींचकर गिराया, सिर में पत्थर मारा, 20 हजार छीने

Pulled the young man down from a moving bike, hit a stone in the head, snatched 20 thousand
चलती बाइक से युवक को खींचकर गिराया, सिर में पत्थर मारा, 20 हजार छीने
फिल्मी स्टाइल में लूट को दिया अंजाम चलती बाइक से युवक को खींचकर गिराया, सिर में पत्थर मारा, 20 हजार छीने


जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल चौक से पहले मनमोहन नगर मेन रोड पर शुक्रवार की देर रात रात तीन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश सड़क पर लेट गया और जैसे ही बाइक सवार घायल समझकर उसके करीब पहुँचा बदमाश ने युवक को चलती बाइक से खींचकर गिरा दिया। इसके बाद दो और बदमाश सामने आ गए और सिर पर पत्थर मारकर युवक की जेब से 20 हजार रुपए व मोबाइल छीनने के बाद तीनों भाग निकले। गंभीर रूप से घायल युवक ने एक महिला की मदद से अपने परिवार वालों को बुलाया, जिसके बाद उसे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना िमलने पर पुलिस पहुँची ने सशस्त्र लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विजय नगर पुलिस ने बताया िक आनंद कॉलोनी बल्देवबाग निवासी शैलेन्द्र मिश्रा 26 वर्ष मालवीय चौक स्थित संजय केटरर्स में मैनेजर है। शुक्रवार की शाम शैलेन्द्र अपने दोस्त से मिलने आईटीआई माढ़ोताल गया था, जहाँ से रात करीब पौने 12 बजे वह घर लौट रहा था। दीनदयाल चौक से आगे मनमोहन नगर पेट्रोल पंप के पास जैसे ही शैलेन्द्र पहुँचा, उसे सड़क पर एक लड़का रोड किनारे लेटा हुआ िदखा। गाड़ी धीमी होते ही अचानक जमीन पर लेटा युवक तेजी से उठा और शैलेन्द्र को चलती बाइक से खींचकर सड़क पर िगरा िदया। उसी दौरान 2 लड़के और आ गए जो उसे गालियाँ देते हुए रुपए की माँग करने लगे। तीनों ने शैलेन्द्र को पीटा और इसी दौरान एक युवक ने उसके िसर पर पत्थर मार िदया और बाकी के दो युवकों ने उसकी जेब से 20 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। एक युवक ने उसका मोबाइल जमीन पर पटका िफर तीनों दौड़कर भाग िनकले।
महिला ने उठाकर दिया मोबाइल
शैलैन्द्र ने पुलिस को बताया िक उसके साथ लूटपाट करने वाले दो युवक हमले के समय िचल्ला रहे थे कि पकड़ जब्बार जेब से पैसे निकाल। युवकों के भागते ही समीप खड़ी एक महिला ने उसका मोबाइल लाकर िदया। इसी बीच एक राहगीर और आया, जिसके मोबाइल से शैलेन्द्र ने अपने चाचा मुकेश मिश्रा को फोन करके बुलाया और वे उसे मेट्रो अस्पताल ले गए। पुलिस ने धारा 294, 394, 506 का अपराध दर्ज किया है। घटनास्थल गोहलपुर थाना क्षेत्र का है इसलिए िवजय नगर पुलिस ने जाँच के लिए डायरी गोहलपुर पुलिस को सौंप दी है।

Created On :   2 July 2022 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story