नवनिर्वाचिक विधायकों को राहुल नार्वेकर ने दिलाई शपथ

Rahul Narvekar administered oath to newly elected MLAs
नवनिर्वाचिक विधायकों को राहुल नार्वेकर ने दिलाई शपथ
महाराष्ट्र विधानसभा नवनिर्वाचिक विधायकों को राहुल नार्वेकर ने दिलाई शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए रवींद्र धंगेकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर जीती अश्विनी जगताप ने गुरुवार को विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद जगताप और धंगेकर ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया तथा सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया।  

पुणे जिले के कसबा और चिंचवाड़ सीटों पर भाजपा के विधायकों लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के निधन के कारण उपचुनाव कराए गए थे। उपचुनाव में भाजपा, करीब 28 वर्ष से अपना गढ़ रही कसबा पेठ विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने में नाकाम रही थी। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने दिलचस्प मुकाबले में भाजपा के हेमंत रासने को मात दी। यह सीट सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी महा विकास आघाड़ी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी। उपचुनाव के लिए मतदान 26 फरवरी को हुआ था और परिणाम दो मार्च को घोषित किए गए। 

 

Created On :   10 March 2023 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story