राहुल चुनेंगे विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष, जानिए कौन हैं दावेदार

Rahul will choose Leader of Opposition for the Assembly
राहुल चुनेंगे विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष, जानिए कौन हैं दावेदार
राहुल चुनेंगे विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष, जानिए कौन हैं दावेदार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के चुनाव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। सोमवार को विधानभवन में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक विजय वडेट्टीवार ने नेता चुनने का सर्वाधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को सौपे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मत से पारित कर दिया। वडेट्टीवार द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव का विधायक नसीम खान और यशोमती ठाकुर ने अनुमोदन किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता व पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे की मौजूदगी में हुई पार्टी विधायकों की बैठक के बाद खडगे ने बारी-बारी से सभी विधायकों से अकेले में बात कर उनकी राय जानी। खडगे की रिपोर्ट के अधार पर कांग्रेस अध्यक्ष विपक्ष के नेता के नाम पर मुहर लगाएंगे। 

‘सोशल इंजिनियरिंग का भी रखना होगा ख्याल’

विपक्ष के नेता पद के लिए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार व नसीम खान का नाम चर्चा में है। पार्टी सूत्रों के अनुसार दलित नेता डा प्रकाश आबेडकर की चुनौती के मद्देनजर पार्टी यह पद अपनी दलित विधायक वर्षा गायकवाड को भी सौप सकती है। हालांकि विधान परिषद में कांग्रेस का गट नेता पद दलित नेता को दिया गया है, इस लिए विस में पार्टी विधायक दल का नेता पद ओबीसी अथवा मुस्लिम विधायक को दिए जाने की भी मांग उठ रही है। बैठक के दौरान खडगे ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमें विपक्ष के नेता पद के चयन में सोशल इंजिनियरिंग का भी ख्याल रखना होगा। पार्टी के एक नेता ने कहा कि आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पता चल सकेगा कि आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी ने कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों के अनुसार करीब आधे विधायक इस पद के लिए नसीम खान के समर्थन में हैं। ‘दैनिक भास्कर’ ने रविवार को यह खबर प्रकाशित की थी कि विपक्ष के नेता का चुनाव करने का अधिकार राहुल गांधी को सौपा जाएगा। गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राधा कृष्ण विखे पाटिल विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस लिए पार्टी को इस पद के लिए नए नेता का चुनाव करना है। 

बैठक में नहीं पहुंचे दर्जनभर विधायक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में करीब 12 विधायक गैर हाजिर रहे। राधा कृष्ण विखे पाटील, अब्दुल सत्तार, कालीदास कोलंबकर, नीतेश राणे ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। सत्तार को पिछल  दिनों पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। जबकि कोलंबकर जल्द ही भाजपा का दामन थामने वाले हैं। कुछ विधायकों ने बीमारी का कारण बता कर बैठक में हिस्सा नहीं लिया। जबकि विदेश में होने के कारण पूर्व मुख्य़मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण नहीं आ सके। 

Created On :   20 May 2019 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story