- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होली को लेकर रेलवे में अलर्ट, गश्त...
होली को लेकर रेलवे में अलर्ट, गश्त के साथ चैकिंग हुई तेज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रंगों के त्यौहार होली को लेकर रेलवे में अलर्ट जारी हो गया है, जिसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त जाँच अभियान मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल रेलवे स्टेशन पर चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने आरपीएफ की टीम के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों, मुसाफिरखानों, टिकट विंडोज के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जाँच अभियान चलाया, जिसमें डॉग स्क्वॉड के साथ यात्रियों के बैगेज और सामानों की जाँच पड़ताल की गई। वहीं मदन महल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने वाले यात्रियों से पूछताछ की और उनके ट्रॉली बैग व अन्य सामानों की जाँच की। गौरतलब है िक होली पर्व तक रेलवे स्टेशनों पर चौबीसों घंटे गश्त और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Created On :   8 March 2020 10:03 PM IST