- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बारिश से मचा कोहराम, हजारों गांव...
बारिश से मचा कोहराम, हजारों गांव जलमग्न
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. मौसम विभाग ने जिले में पहले ही रेड अलर्ट जारी करते हुए जिले में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा से बहुत अधिक बारिश होने की चेतावनी दी थी। जिले में पिछले 24 घंटे से जारी लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर होने से लगभग सभी तहसीलों में अनेक मुख्य मार्ग यातायात के लिए बंद है, जिससे अनेक क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शालाओं, महाविद्यालयों को बंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी तक जिले से किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं मिली हंै। जिला प्रशासन ने जलाशयों के गेट खोले जाने के कारण नदियों के बढ़ने वाले संभावित जलस्तर को ध्यान में रखते हुए नदी किनारे गांवों में अलर्ट जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने का आह्वान किया है।
साथ ही उन्हें अपने मवेशियों को पानी में ना जाने देने तथा नदी पार न करने की सलाह दी है।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अर्थात 10 अगस्त को सुबह 10 बजे तक जिले के गोंदिया तहसील में 107.0 मिमी, आमगांव में 91.7 मिमी, तिरोड़ा में 222.9 मिमी, गोरेगांव में 178.2 मिमी, सालेकसा में 99.6 मिमी, देवरी में 134.6 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 67.2 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 189.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिसका औसत 133.4 मिमी है।
बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला के साथ 11 लोगों का किया रेस्क्यू: बीते चौबीस घंटे मे तिरोड़ा तहसील में सर्वाधिक बारिश हुई है। जिसके कारण क्षेत्र के अनेक गांवों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हुई है। इसी तरह तहसील के ग्राम लोधीटोला में आए बाढ़ के कारण स्थानीय निवासी मोहारे एवं दूधबुरे परिवार के 11 लोग पानी में फंस गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इसी तरह तिरोड़ा तहसील के ग्राम धादरी उमरी निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला भारती जयंत पारधी को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर तिरोड़ा के उपजिला अस्पताल में भेजा गया है। इस समय जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने बताया कि पांगोली-चुलोद मार्ग पर दो जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हैं।
शहर की सड़कें बनीं नदियां : गोंदिया शहर के गौरीनगर में मूसलाधार बारिश के बाद हालात पूरी तरह से बिगड़ गए। यहां की सड़कें नदी बनकर बहने लगी। कई लाेगों के आधे मकान पानी में डूबे हुए नजर आए। जिसकी वजह से मकानों में रखी जीवनावश्यक सामग्रियां पूरी तरह से खराब हो गई। इसी तरह शहर के ही सेलटैक्स कालोनी में भी जलजमाव होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मकान डूबने के बाद पड़ोसियों ने दिया सहारा : गोंदिया शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित पिंडकेपार धाम से बहनेवाला नाला रात भर हुई बारिश के बाद उफान पर है। जिसकी वजह से नाले से सटे अधिकांश मकान पानी के चपेट में आ गए हैं। मकान डूब जाने से पीड़ितों को रात भर परेशानियों का सामना करना पड़ा। नदी में धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ते देख पीड़ितों को परिसर के नागरिकों ने सहारा दिया और उन्हें अपने घरों में रहने के लिए जगह दी।
अतिवृष्टि की मार पेट्रोल पंप: आमगांव-लांजी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन धारक जब अपने गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के लिए गए तो, उनकी गाड़ी में पेट्रोल की जगह केवल पानी ही गया। जिसके कारण दुपहिया वाहन पानी भरे पेट्रोल के कारण खराब हो गए। वही लोगों को 1 लीटर पेट्रोल की जगह आधा लीटर पानी आैर आधा लीटर पेट्रोल प्राप्त हुआ। देखते ही देखते वाहन चालकों की भीड़ इकट्ठा हो गई और विवाद जैसी स्थिति निर्माण हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। उसी प्रकार मनसे के मुन्ना गोली ने उपस्थित भीड़ को समझाते हुए पेट्रोल पंप मालिक को उनकी गाड़ियां सुधरा कर देने की बात एवं पेट्रोल के पैसे वापस कर मामले को समझाते हुए आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। पेट्रोल पंप पर कार्यरत महेंद्र भेलावे बताया कि वाहन चालकों के रुपए वापस किए जा रहा है। जिन वाहन धारकों की गाड़ी पानी भरे पेट्रोल के कारण खराब हुई है। उन्हें दुरुस्त कर दिया जा रहा है। बारिश के कारण लिकेज होने से पेट्रोल की टंकी में पानी गया होगा। जिसकी वजह से यह स्थिति निर्माण हो गई।
नगर परिषद स्कूल में भरा पानी : मूसलाधार बारिश के कारण शहर के छोटा गोंदिया स्थित नगर परिषद स्कूल में पानी भर गया। जिसकी सूचना मनसे के जिला उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने जिलाधिकारी नयना गुंडे, विधायक विनोद अग्रवाल, नप मुख्याधिकारी करण चव्हाण को दी। जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से स्कूल परिसर में नाली बनाई गई। तब कहीं जाकर स्कूल में घुसा पानी निकाला गया
बारिश के कारण अनेक गांवों का संपर्क टूटा
गोंदिया जिले में मंगलवार,10 अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर है, जिससे अनेक गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। जिसमें मुख्य रूप से गोंदिया-आमगांव एवं गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग का समावेश है। आमगांव तहसील में घाटटेमनी-डूड़वा-कादरी मध्यप्रदेश रोड, पदमपुर से सावंगी-ढीवरटोला से सकरटोला-चीचटोला से झालिया, ठाणा से मानेगांव, बोथली से लकड़कोट, भूसा से करंजी, सुपलीपार से मोहगांव, गोंदिया से आमगांव, आसोली से साकरीटोला एवं कालीमाटी से सुपलीपार मार्ग बारिश के कारण बंद हैं। उसी प्रकार गोरेगांव तहसील में मुंडीपार से कमरगांव, मोहाली से कुरहाड़ी, गोरेगांव से कुरहाड़ी, गोरेगांव से झरिया, बोटे से मसगांव, हिरड़ामाली से मोहगांव, सोनगांव से बोरगांव, कवलेवाडा से गोंदिया, बोरगांव से कुरहाड़ी, हीरापुर से कुरहाड़ी मार्ग बंद है, तो सड़क अर्जुनी तहसील में चार मार्ग बंद हो गए हैं। जिनमें खाड़ीपार से पाटेकुर्रा, घटेगांव से गिरोला, चाकोरी से घाटबोरी, सिंधपार से कोदामेडी मार्ग का समावेश है। वहीं अर्जुनी मोरगांव तहसील में सायगांव से इडदा मार्ग बंद है तो तिरोड़ा तहसील में दादरी से उमरी, चुरडी से गराडा, सालेबर्डी से सोनुली, सरंडी से मुंडीकोटा, गराडा से मेंढा एवं पटगांव से विहिरगांव मार्ग बंद हो गया है। उसी प्रकार गोंदिया से तिरोडा मार्ग भी बंद हो गया है। सालेकसा तहसील में लटोरी से नवेगांव, सालेकसा से देवरी, तिरखेड़ी से साखरीटोला, चांदसूरज से दरेकसा, नानवा से घोसी मार्ग बंद है। देवरी तहसील में वडेकसा, ककोड़ी, डवकी से शिलापुर एवं फूक्कीमेटा मार्ग का समावेश है। इस तरह जिले में कुल 41 मार्ग बारिश के कारण यातायात के लिए फिलहाल बंद हैं।
Created On :   11 Aug 2022 6:58 PM IST