राजस्थान: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, भाजपा पर लगाया आरोप

Rajasthan: Farmer leader Rakesh Tikaits convoy attacked
राजस्थान: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, भाजपा पर लगाया आरोप
राजस्थान: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, भाजपा पर लगाया आरोप
हाईलाइट
  • अलवर में भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला कियाः टिकैत
  • कृषि कानूनों का विरोध कर रहे राकेश टिकैत

डिजिटल डेस्क, अलवर। कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन को धार देने के लिए लगातार किसान नेताओं की महापंचायतों का दौर जारी है। शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया हालांकि इस हमले में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ।

दरअसल राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान में भीड़ ने हमला बोल दिया। यह हमला तब हुआ जब टिकैत एक सभा को संबोधित कर आगे बढ़ रहे थे, इसी बीच ततारपुर चौराहे पर भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू किया। वहीं पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए।

राकेश टिकैत ने हमले के बारे में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।

इससे पहले राकेश टिकैत ने आज ट्वीट कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं होगी। रवि आजाद को रिहा कर सरकार नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे।

हम ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं: धर्मेंद्र मलिक
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि राजस्थान में अलवर के तातारपुर चौराहे पर राकेश टिकैत पर हमला हुआ, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला करने वाला कुलदीप यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का करीबी है। वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता है। हम ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कड़ी निंदा की
राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इस पर कड़ी निंदा व्यक्त की। वहीं जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त टिकैत के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बना वहां से निकाल लिया।

Created On :   2 April 2021 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story