- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की...
मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएँगे राज्यसभा सांसद तन्खा
By - Bhaskar Hindi |21 April 2020 8:56 AM IST
मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएँगे राज्यसभा सांसद तन्खा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट विधानसभा क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में पुलिस जवानों की मारपीट से मृत किसान के परिवार को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए मृतक के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की घोषणा भी की। सोमवार को केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने श्री तन्खा के निर्देश पर पीडि़त परिवार के घर जाकर उन तक सहायता पहँुचायी। श्री चौकसे के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर माँग की है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ पाँच लाख का मुआवजा भी दिया जाए, ताकि पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिल सके।
Created On :   21 April 2020 2:25 PM IST
Next Story