एक व्यक्ति तीन से चार लोगों को कर रहा संक्रमित, तेजी से ठीक भी हो रहे मरीज

Rapidly spreading corona infection, many people of his family who got positive got hit
एक व्यक्ति तीन से चार लोगों को कर रहा संक्रमित, तेजी से ठीक भी हो रहे मरीज
शहडोल एक व्यक्ति तीन से चार लोगों को कर रहा संक्रमित, तेजी से ठीक भी हो रहे मरीज

डिजिटल डेस्क शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमित मिल रहे हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या ४९४ हो गई है। कुछ विभागों में संक्रमण की चपेट में कई कर्मचारी आ गए हैं। अच्छी बात यह है कि लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और घर में रहकर ही स्वस्थ हो रहे हैं। अभी किसी को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। स्वस्थ हो चुके लोगों ने बताया कि दो से तीन दिन तक ही दिक्कत होती है।   
    कोविड की तीसरी लहर में काफी तेजी से मरीज बढ़े हैं। ११ जनवरी के बाद से तो रोजाना ५० से अधिक केस मिल रहे हैं। पिछली बार की तुलना में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। जो संक्रमित हो रहा है, उसके संपर्क में आए तीन से चार लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही कारण है कि करीब आधा दर्जन विभागों के ५० से अधिक कर्मचारी और उनके परिवार के लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। कुछ कर्मचारियों का तो पूरा परिवार ही संक्रमित है। धीरे-धीरे लोग रिकवर कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों ने बातचीत में बताया कि वे कब संक्रमित हो गए उनको पता ही नहीं चला। जब लक्षण दिखे तो जांच कराया और पॉजिटिव निकले। 
सातवें दिन कम हुए केस, ५४ नए पॉजिटिव मिले
जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच सोमवार को कुछ केस कम हुए हैं। करीब ६ दिनों बाद संक्रमितों की संख्या ७० से नीचे आई है। सोमवार को ५४ नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल १२०५ लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से ५४ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं २३ मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या ४९४ हो गई है। इनमें से ४९२ होम आइसोलेशन में हैं। जबकि दो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिले में ११ जनवरी से केस बढऩे शुरू हुए थे। १२ से १६ जनवरी तक तो लगातार ७० से अधिक केस रोजाना मिल रहे थे। सोमवार को १२४८ सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को आने की संभावना है। 
पूछ-पूछ कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, ३ से ५ दिन में कराई जाती है जांच  
जिला कोविड कमांड सेंटर के प्रभारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्टैक्ट टे्रसिंग पॉजिटिव मरीज से पूछकर की जाती है। अगर कोई पॉजिटिव आता है तो सबसे पहले उसके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली जाती है। फिर उनके घर में आने वाले लोग जैसे दूध वाला, सब्जी वाला, काम करने वाले लोग आदि के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। फिर एक सप्ताह के दौरान वे कहां-कहां गए और किस-किस के संपर्क में आए, इसकी जानकारी ली जाती है। फिर सभी की सूची तैयार करके उन सभी से संपर्क किया जाता है। कॉन्टैक्ट में आए लोगों को तीन से पांच दिन में किसी तरह के लक्षण दिखने पर संपर्क करते हुए जांच करने के लिए कहा जाता है। तीन दिन बाद फिर सभी से संपर्क किया जाता है। घर के सदस्यों व अन्य नजदीकी लोगों की तीन दिन के भीतर सैंपलिंग भी की जाती है, क्योंकि संपर्क में आने के तीन से पांच दिन के बाद ही लक्षण दिखाई देते हैं। संपर्क में आए अन्य बाहरी लोगों में जिनको किसी तरह की समस्या होती है उनकी जांच कराई जाती है। लोग स्वयं भी जांच करा सकते हैं। 
नगर के कई अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित 
जिले में संक्रमण की सबसे बड़ी चेन जिला चिकित्सालय में डायलिसिस वाली थी। डायलिसिस करने वाले टेक्नीशियन के संपर्क में आने से कुछ मरीज और उनके परिवार के लोग संक्रमित हुए हैं। इसी तरह एक स्टाफ नर्स के पॉजिटव आने से उनके संपर्क में आए प्रोफेसर संक्रमित हुए। उनसे उनका किराएदार और कॉलेज का एक अन्य स्टाफ संक्रमित हुआ। कलेक्ट्रेट में एक कर्मचारी के संक्रमित होने से एडीएम ऑफिस के कई कर्मचारी संक्रमित हुए। इसके अलावा बिजली विभाग के करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारी, उपसंचालक कृषि कार्यालय के लगभग २० कर्मचारी और उनके परिवार के कई लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। उत्तर वन मंडल के कर्मचारी के संपर्क में आए करीब आधा दर्जन कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में भी अब तक करीब एक दर्जन चिकित्सक व अन्य स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। 
पहले खुद ही फिर परिवार आ गया चपेट में
जिला पंचायत में पदस्थ नरेंद्र निगम डायलिसिस कराने जिला चिकित्सालय में गए थे। जिस टेक्नीशियन ने डायलिसिस किया वह कोविड पॉजिटिव हो गया। संपर्क में आने पर नरेंद्र निगम भी संक्रमित हो गए। उनसे उनका पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि परिवार के चार-पांच लोग संक्रमित थे। अब सभी ठीक हो चुके हैं। शुरू में बुखार आया और जुकाम सा लगा और शरीर में तेज दर्ज था। दवाइयां लेने के बाद ही स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। दवाइयां खाकर ठीक हो गए। एक सप्ताह में रिकवरी हो गई। उन्होंने बताया कि बाहरी व्यक्ति संपर्क में नहीं आया था। न ही ऑफिस  के किसी व्यक्ति के टच में था। परिवार ही प्रभावित हुआ था। इसी तरह जनपद सोहागपुर में पदस्थ एके सोनी भी डायलिसिस कराने के दौरान संक्रमित हुए थे। टेक्निीशियन के संपर्क में आने से पहले वे संक्रमित हुए फिर परिवार के दो सदस्य लडक़ा और बहू भी पॉजिटव आ गए। अब सभी ठीक हो गए हैं।  
एमपीईबी : पहले एई पॉजिटिव आए फिर १५ कर्मचारी संक्रमित हुए
मप्र विद्युत वितरण कंपनी के एई अंकित राज को सर्दी जुकाम की शिकायत हुई तो उन्होंने जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेट हो गए। इस बीच उनके संपर्क में जो लोग थे, उन्होंने उसकी सूची बनाई और स्वास्थ्य विभाग को दे दी। सभी की जांच की गई और विभाग के १५ लोग संक्रमित मिले। अच्छी बात रही कि सभी की शुरुआत में ही जांच हो गई और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया। अधिकांश में किसी तरह के लक्षण भी नहीं थे और उनके संपर्क में उनके परिवार के लोग भी नहीं आए। एई अंकित राज ने बताया कि किसी उपभोक्ता के संपर्क में आने से शायद वे संक्रमित हुए थे। लेकिन कार्यालय के कई कर्मचारी उनके संपर्क में थे। परिवार के लोग गांव गए थे, इसलिए घर में कोई नहीं था। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आफिस ज्वाइन कर लिया है।
डीडीए कार्यालय : सभी कर्मचारी और उनका परिवार हो गया पॉजिटिव 
उप संचालक कृषि विभाग में उपसंचालक समेत कार्यालय के सभी कर्मचारी और कुछ फील्ड का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गया है। डीडीए आरपी झारिया ने बताया कि वे धान खरीदी का निरीक्षण करने के लिए केंद्रों में जाते थे। वहीं से संक्रमित हुए। इसके बाद वे कार्यालय भी गए थे। शुुरुआत में उनको बुखार आया। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कार्यालय के सभी कर्मचारियों की जांच कराई गई। करीब २० लोग संक्रमित हुए हैं। उनके परिवार में भी पत्नी और बेटा पॉजिटिव आ गए। विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के परिवार में तो करीब छह लोग संक्रमित हैं। इसी तरह अन्य कर्मचारियों के परिवार में भी कई लोग संक्रमित हुए हैं। श्री झारिया का स्वास्थ्य भी ठीक है। धनपुरी के कॉलेज कॉलोनी निवासी एक परिवार के १० सदस्यों में से ६ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Created On :   18 Jan 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story