राशन दुकानदारों ने लौटाई ई-पॉस मशीन

Ration shopkeepers returned e-pos machine
राशन दुकानदारों ने लौटाई ई-पॉस मशीन
खामगांव राशन दुकानदारों ने लौटाई ई-पॉस मशीन

डिजिटल डेस्क, खामगांव। बार-बार तकनीकी दिक्कतें आने से तहसील के राशन दुकानदारों ने १ अप्रैल को आंदोलन कर ईपॉस मशीन तहसील कार्यालय में जमा किए। राशन दुकानदार संगठन ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि विगत कई माह से शासन ने ठेकेदारी पध्दति से हैद्राबाद एवं दिल्ली की कंपनी के जरिए राज्य में बायोमेट्रीक पध्दति से राशन अनाज वितरण करने के लिए दी ई पॉस मशीन कालबाह्य हो चुकी हैं। सन् २०१७ से २ जी सिस्टिम होने से इस मशीन का सर्वर हमेशा बंद रहता है। जिस कारण घन्टों तक कई बार अनाज वितरण बंद करना पड़ता है, इससे ग्राहकों को दुकान पर बार-बार कामकाज छोज़कर दुकान के चक्कर काटने पड़ते हैं। ग्रामीण परिसर के लोगों को टू जी क्या फोर जी क्या, यह नहीं समझने से उनका ऐसा गैरसमझ होता है कि, राशन दुकानदार जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहा है। जिसके चलते कार्डधारक एवं राशन दुकानदार में कई बार विवाद होता है। इससे दुकानदार की प्रतिमा खराब हो रही है। इसके लिए राज्य के दुकानदारों ने १ अप्रैल को सभी मशीन अपने-अपने तहसीलदार कार्यालय में वापस करने का तय किए अनुसार खामगांव तहसील के सभी दुकानदारों ने १ अप्रैल को सुबह खामगांव के तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन कर ई पास मशीन कार्यालय में जमा किए। इस आंदेालन में सस्ते अनाज दुकानदार अधिक संख्या में शामिल थे।

Created On :   4 April 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story