बड़वानी: प्रतिकात्मक रूप से होगा रावण दहन जुलूस एवं आतिशबाजी नही होगी, कोरोना वायरस के मददेनजर भीड़ न हो, इसलिये रावण दहन का होगा लाइव प्रसारण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बड़वानी: प्रतिकात्मक रूप से होगा रावण दहन जुलूस एवं आतिशबाजी नही होगी, कोरोना वायरस के मददेनजर भीड़ न हो, इसलिये रावण दहन का होगा लाइव प्रसारण

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी कोरोना के मददेनजर इस बार बड़वानी नगर में रावण दहन प्रतिकात्मक रूप से बिना जुलूस, बिना आतिशबाजी के होगा। वहीं रावण की उचाई भी लगभग आदम कद के समान रखी जायेगी। आमजनों को कोरोना वायरस से बचाने के मददेनजर दशहरा मैदान पर भीड़ न हो, इसके लिये रावण दहन का लाइव प्रसारण लोकल चैनल के माध्यम से 122, 123, 124, 125 नम्बर के चैनलो पर किया जायेगा। इस कारण दशहरा मैदान पर आयोजन समिति के चुनिन्दा सदस्य, नगरपालिका के पार्षद एवं पदाधिकारी, प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी ही सीमित संख्या में उपस्थित रहेंगे। गुरूवार को एसडीएम की अध्यक्षता एवं एसडीओपी बड़वानी, टीआई, तहसीलदार की उपस्थिति में कालका माता आयोजन समिति के सीमित सदस्यों, नगरपालिका के पार्षदो की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम एवं एसडीओपी ने शासन के नियमों का पुनः स्मरण कराते हुये बताया कि रावण दहन का कार्यक्रम प्रतिकात्मक रूप से होगा। इस दौरान जुलूस या आतिशबाजी नहीं होगी। लोकल केबल के माध्यम से रावण दहन का लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसे आमजन अपने घरो पर ही रहकर टीवी के माध्यम से देख सकेंगे। इसी प्रकार जुलूस की भी अनुमति नहीं रहेगी, वहीं रावण दहन भी गोधुली बेला के साथ सम्पन्न हो जायेगा। चंचल चौराह से दशहरा मैदान तक आमजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसलिये इस मार्ग के किनारे किसी प्रकार की अस्थाई दुकाने, ठेला लगाने की अनुमति नही दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रो से लोग, दशहरा मैदान न आये इसलिये ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से भी आस-पास के ग्रामों में जानकारी डोंडी पिटवाकर दिलवाई जायेगी। बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया कि कोरोना वायरस के मददेनजर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगा। इसलिये समिति के सदस्य भी अपने स्तर से लोगो को आज हुये निर्णय की जानकारी देंगे। जिससे दशहरा के दिन लोग अनावश्यक रूप से परेशान न होने पाये। बैठक के दौरान नगरपालिका के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि दशहरा के दिन की जाने वाली इस व्यवस्थाओं की जानकारी नगरवासियों को देने के लिये ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से सतत अलांउसमेंट किया जाये। जिससे आमजन इस व्यवस्था के प्रति जागरूक रहे।

Created On :   23 Oct 2020 9:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story