चुनाव मैदान से हटने के लिए तैयार नहीं हुए शिवसेना के बागी उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के चिंचवड विधानसभा सीट के उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बागी उम्मीदवार राहुल कलाटे की बगावत कायम है। शिवसेना के तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को पर्चा वापस लेने के आखिरी दिन कलाटे ने नामांकन वापस नहीं लिया। कलाटे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ेंगे।इसउपचुनाव में भाजपा ने अश्विनी जगताप को उतारा है। अश्विनी चिंचवड सीट के भाजपा विधायक रहे दिवंगत लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं। जबकि राकांपा ने विट्ठल ऊर्फ नाना काटे को उम्मीदवारी दी है।
कलाटे के नामांकन वापस नहीं लेने से महाविकास आघाड़ी की ओर से राकांपा उम्मीदवार काटे की राह मुश्किल नजर आ रही है। उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। इसके पहले शुक्रवार की सुबह शिवसेना विधायक सचिन अहिर ने बागी उम्मीदवार कलाटे से मुलाकात करके नामांकन वापस लेने का आग्रह किया। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कलाटे से फोन पर बात की। मगर कलाटे ने नामांकन वापस नहीं लिया। कलाटे ने कहा कि मुझे पर्चा वापस लेने के लिए उद्धव और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने फोन किया था। मैं सभी नेताओं के प्रति आदर व्यक्त करता हूं। लेकिन चिंचवड की जनता का मुझ पर उपचुनाव लड़ने के लिए का भारी दबाव है। मुझे साल 2019 के विधानसभा चुनाव में चिंचवड सीट पर 1 लाख 12 हजार 225 वोट मिले थे। इसको देखते हुए मैं चिंचवड की जनता का अनादर नहीं कर सकता हूं। इसलिए मैंने उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। कलाटे ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला और मत विभाजन होगा। उपचुनाव में भाजपा और राकांपा के बीच चल रही नूरा कुश्ती से जनता के मन में काफी रोष है। राकांपा ने जिस तरीके से टिकट वितरण किया है। उससे मेरे प्रति जनता की सहानभूति बढ़ गई है। इस बीचनामांकन वापसी की तारीख खत्म होने के बाद अब चिंचवड उपचुनाव में कुल 28 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।
कसबा पेठ सीट पर संभाजी ब्रिगेड पार्टी के उम्मीदवार ने वापस लिया पर्चा
पुणे के कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव में संभाजी बिग्रेड पार्टी के उम्मीदवार अविनाश मोहिते ने पर्चा वापस ले लिया है। संभाजी बिग्रेड पार्टी शिवसेना की सहयोगी दल है। संभाजी बिग्रेड के उम्मीदवार मोहिते के पर्चा वापस लेने से कांग्रेस को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कसबा पेठ उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर और भाजपा के प्रत्याशी हेमंत रासणे के बीच टक्कर है। इससे पहले कांग्रेस के बागी बालासाहेब दाभेकर ने नामांकन वापस ले लिया था। भाजपा ने इस सीट पर निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले हिंदू महासंघ आनंद दवे से नामांकन वापस लेने के लिए आग्रह किया था। लेकिन दवे मैदान में बने हुए हैं। कसबा पेठ उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। चिंचवड और कसबा पेठ सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 26 फरवरी को होगा।
उपचुनाव में उम्मीदवार
चिंचवड सीट - 28 उम्मीदवार
कसबा पेठ सीट - 16 उम्मीदवार
मतदान - 26 फरवरी
Created On :   10 Feb 2023 9:11 PM IST