- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- देवेन्द्रनगर में नहीं हो रही नियमित...
देवेन्द्रनगर में नहीं हो रही नियमित सफाई
डिजिटल जेस्क देवेंद्रनगर .। वर्तमान समय में देवेन्द्रनगर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। जब से नवागत सीएमओ ने प्रभार संभाला है तब से लेकर आज तक ना तो उनके द्वारा मुख्यालय में निवास बनाया गया है ना ही नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई है। जिसकी वजह से नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव एवं नगर के कोने-कोने को स्वच्छ करने के अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं देवेंद्रनगर नगर परिषद में भी लाखों रुपए सफाई के नाम पर प्रदान किए गए परंतु जमीनी स्तर पर कितनी सफाई हो रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वार्ड नंबर 12 जो कि नगर परिषद से मात्र चंद कदमों दूर है में स्थानीय रहवासियों ने बताया कि महीनों से यहां पर नालियों की सफाई नहीं हुई बदबू एवं सडऩ से घुटन महसूस हो रही है और न ही स्थानीय निवासियों के घरों तक कचरा गाड़ी पहुंचती है। ।
इनका कहना है
""मैंने स्वयं आज वार्ड 12 का भ्रमण किया जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके लिए स्वच्छता निरीक्षक पूरी तरह से जिम्मेदार है वो ध्यान नहीं दे रहे है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करूंगा।""
उमेश शर्मा
वरिष्ठ भाजपा नेता
Created On :   2 Feb 2022 6:52 PM IST