नागपुर में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना के लिए तैयार होगी रिपोर्ट, एफडीए की भर्ती प्रक्रिया शुरु

Report will be ready for petrochemical complex project in Nagpur
नागपुर में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना के लिए तैयार होगी रिपोर्ट, एफडीए की भर्ती प्रक्रिया शुरु
विधान परिषद नागपुर में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना के लिए तैयार होगी रिपोर्ट, एफडीए की भर्ती प्रक्रिया शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई, नागपुर में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना लगाने के लिए केंद्र सरकार की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के जरिए व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना प्रस्तावित है। विधान परिषद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बारे में सवाल पूछा था।

नागपुर में एफडीए के लिए शुरु है भर्ती प्रक्रिया 

नागपुर के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) प्रयोगशाला के विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों को पदोन्नति और सरल सेवा के जरिए भरने की कार्यवाही विभिन्न स्तर पर शुरू है। जबकि तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों की कमी को देखते हुए ठेके पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जा चुकी है। विधान परिषद में एक सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री संजय राठोड ने यह जानकारी दी। कांग्रेस सदस्य अभिजीत वंजारी और कांग्रेस सदस्य सतेज पाटील ने इस बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में मंत्री राठोड ने बताया कि अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के स्थापना पर 1271 पदों को मंजूरी दी गई है। जिसमें प्रशासन स्तर के लिए 197 नए पदों को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत नागपुर के अन्न व औषधि प्रशासन प्रयोगशाला के लिए 41 नए स्वीकृत किए गए हैं।  

Created On :   13 March 2023 3:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story