नाक, कान और गले के रोगों पर प्रस्तुत किए शोध पत्र

Research papers presented on diseases of nose, ear and throat
नाक, कान और गले के रोगों पर प्रस्तुत किए शोध पत्र
नाक, कान और गले के रोगों पर प्रस्तुत किए शोध पत्र

मेडिकल कॉलेज के ईएनटी डिपार्टमेंट में "एमपी ईएनटी ई-एकेडेमिकॉन 2021का आयोजन
डिजिटलय डेस्क जबलपुर ।
नाक, कान और गले के रोगों से जुड़ी कुछ खास बीमारियों पर स्टूडेंट्स ने शोधपत्र प्रस्तुत किए। इनमें कई पेपर ऐसे भी रहे जिनमें दुर्लभ मामलों को शामिल किया गया। रविवार को  मेडिकल कॉलेज के ईएनटी डिपार्टमेंट में एओआई एमपी द्वारा ईएनटी ई-एकेडेमिकॉन 2021 का आयोजन हुआ।  ऑनलाइन आयोजित हुई इस ई-कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के ईएनटी पीजी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रजेंटेशन, केस सीरीज, पीजी क्विज और ई-पोस्टर को मिलाकर कुल चार सत्र हुए। एमयू कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने मेडिकल छात्रों को रिसर्च की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं डीन डॉ. पीके कसार एवं अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी ने भी विचार रखे। जबलपुर से ईएनटी डिपार्टमेंट की एचओडी और एओआई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा, डॉ. अनिरुद्ध और डॉ. अर्चना, भोपाल से डॉ. एसपी दुबे, डॉ. एलएन नामदेव, डॉ. स्मिता सोनी और डॉ. यशवीर केडालिया, सागर से डॉ. आरडी नानोरिया, उज्जैन से डॉ. सुधाकर वैद्य, इंदौर से डॉ. आरके मुंदरा समेत लगभग 160 लोग कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने।  रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में डॉ. अदिति भौसार भोपाल, डॉ. ज्योत्सना ठाकुर जबलपुर, डॉ. श्रुति सिंह भोपाल और डॉ. ऋचा जबलपुर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में एम्स भोपाल प्रथम, जीएमसी भोपाल द्वितीय और उज्जैन मेडिकल कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। 
इन्हें मिला गोल्ड मैडल सर्टिफिकेट
 कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ष 2019 में प्रदेश में एमएस के एग्जाम के लिए डॉ. नितिन मित्तल और एमबीबीएस ईएनटी के लिए डॉ. मासूम तलरेजा गोल्ड मैडल सर्टिफिकेट मिला। 

Created On :   11 Jan 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story