हैलमेट पहनकर आये लुटेरों ने महिला के गले से चेन लूटी

Robbers wearing helmets looted the chain from the womans neck
हैलमेट पहनकर आये लुटेरों ने महिला के गले से चेन लूटी
हैलमेट पहनकर आये लुटेरों ने महिला के गले से चेन लूटी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार लुटेरे हैलमेट पहनकर सड़क पर आतंक मचाने निकले और एक महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर ले गये। घटना के बाद महिला और उसकी बेटी ने साहस दिखाते हुए लुटेरों का एकता चौक तक पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। लूट की शिकार महिला ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी और फिर देर रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 
झपट्टा मारकर लूटी चैन
सूत्रों के अनुसार माढ़ोताल निवासी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव अपनी बेटी श्रेया के साथ बीती रात लेबर चौक स्थित एक चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए घर से निकली थीं। एचबी कॉलेज के पास अचानक बाइक सवार दो युवक आये जो कि हैलमेट पहने हुए थे और कपड़ा भी बाँधे हुए थे। बाइक सवारों ने महिला के गले में झपट्टा मारा और गले से सोने की चेन लूट ली। इस घटना के बाद महिला और उसकी बेटी ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन सड़क सुनसान होने के कारण लुटेरे वहाँ से भाग निकले और उनका पीछा करते हुए माँ-बेटी एकता चौक तक पहुँचीं, लेकिन वहाँ लुटेरे किसी गली में घुसकर गायब हो गये। रात दस बजे के करीब हुई इस घटना की जानकारी महिला के परिजनों को लगी तो वे मौके पर पहुँचे और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला द्वारा लुटेरों का जो हुलिया बताया गया है और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाल कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। 
 

Created On :   23 Oct 2019 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story